8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, अमेरिका में 3 लोगों की मौत

USA Helicopter Crash: अमेरिका में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश का मामला सामने आया है। इस हादसे में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 11, 2025

Helicopter crash in Madison County, Mississippi

Helicopter crash in Madison County, Mississippi

दुनियाभर में अक्सर ही प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश होने के मामले देखने को मिल रहे हैं। समय-समय पर अलग-अलग देशों में इस तरह के हादसे घटित हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब अमेरिका (United States Of America) में सामने आया है। अमेरिका के मिसिसिपी (Mississippi ) राज्य की मैडिसन काउंटी (Madison County) में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार बनने वाला हेलीकॉप्टर एक मेडिकल हेलीकॉप्टर था। यह एक Eurocopter EC-135 हेलीकॉप्टर था और इसे यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर (University of Mississippi Medical Center) के लिए Med-Trans ऑपरेट कर रही थी।

3 लोगों की हुई हादसे में मौत

अमेरिका के मिसिसिपी राज्य की मैडिसन काउंटी में सोमवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में EC-135 में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मरने वालों में हेलीकॉप्टर का पायलट और दो मेडिकल स्टाफ मेंबर्स थे। मृतकों के परिजनों को इस हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में कोई भी मरीज मौजूद नहीं था।


यह भी पढ़ें- अमेरिकी स्टॉक मार्केट को हुआ 34,91,77,00,00,00,000 रुपये का नुकसान, ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से लगा झटका

मामले की जांच शुरू

यह हेलीकॉप्टर क्रैश किस वजह से हुआ, इस बारे में अब तक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि इस मामले की जांच शुरू हो गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की क्या वजह थी। अमेरिका में पिछले कुछ महीनों में प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस तरह के हादसे अमेरिका में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी पहुंचे मॉरीशस, पीएम नवीनचन्द्र रामगुलाम ने एयरपोर्ट पर किया शानदार स्वागत