
Latest Nri News in Hindi : राजस्थान एसोसिएशन यूके ( Rajasthan Assocaition UK) के हरेंद्रसिंह जोधा ने लंदन से बताया कि ब्रिटेन में रह कर भारतवंशियों/ प्रवासी भारतीयाें के लिए भारतीय और राजस्थानी संस्कृति की भावना के अनुरूप लगातार सक्रिय रह कर सेवा करने वाली संस्था का नाम है राजस्थान एसोसिएशन यूके ( Rawk)। इस संस्था की मेजबानी में लंदन में बड़े पैमाने पर सामूहिक त्योहार महोत्सव मनाए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीय लोग राजस्थानी लिबास पहन कर होली, दिवाली, गणेश महोत्सव, नवरात्रा, गणगौर व मिर्ची बड़ा फेस्टिवल आदि हर पर्व —त्योहार राजस्थानी लोक संगीत, लोक गीत व लोक नृत्य के साथ मनाते हैं।
जोधा ने बताया कि इस मौके पर राजस्थान एसोसिएशन आफ यूके ( RAUK ) के अपने संगीत बैंड 'मरुधर एक्सप्रेस' ड्रम और अन्य वाद्ययंत्रों की कर्णप्रिय धुनों से सभी भारतवंशियों और अंग्रेजों का भारतीय रंग में मनोरंजन करता है । इस बैंड में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस बैंड के सदस्यों को भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में भी प्रदर्शन करने के लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है। इस संस्था की ओर से राजस्थान दिवस व 'मदर्स डे' मनाया जाता है। इसकी टीम को कुनबो कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का उत्सव मनाने और साथ ही उन्हें अपनेपन और एकजुटता की भावना देने के लिए यूके में रहने वाले सभी राजस्थानी लोगों को एक साझा मंच पर लाने के लिए राजस्थान एसोसिएशन आफ यूके की सन 2015 में यूके में स्थापना की गई थी।
...
यह भी पढ़ें:
Updated on:
20 Mar 2024 02:41 pm
Published on:
20 Mar 2024 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
