5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण बस हादसे से मची चीखपुकार, साउथ अफ्रीका में 42 लोगों की हुई मौत

South Africa Bus Accident: साउथ अफ्रीका में एक भीषण बस हादसे का मामला सामने आया है। इस हादसे में 42 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Oct 13, 2025

CG Accident News: मंदिर दर्शन कर लौटते श्रद्धालुओं के दो सड़क हादसों में पांच गंभीर, एक की हालत नाजुक..(photo-patrika)

CG Accident News: मंदिर दर्शन कर लौटते श्रद्धालुओं के दो सड़क हादसों में पांच गंभीर, एक की हालत नाजुक..(photo-patrika)

दुनियाभर में ही रोड एक्सीडेंट्स एक बेहद ही गंभीर समस्या है और इसके कई मामले देखने को मिलते हैं। कहीं न कहीं, आए दिन ही इस तरह के हादसे होते रहते हैं। इस तरह से सड़क हादसों को रोकने के लिए काफी कोशिशें भी की जा रही हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा है। इसी तरह का एक मामला अब साउथ अफ्रीका (South Africa) में सामने आया है। साउथ अफ्रीका के लिम्पोपो (Limpopo) प्रांत में लुई ट्रिचर्ड्ट (Louis Trichardt) शहर के पास N1 हाईवे पर रविवार को हुए एक भीषण बस हादसे की वजह से चीखपुकार मच गई। संबंधित अधिकारियों ने आज, सोमवार, 13 अक्टूबर को इस बारे में जानकारी दी है।

42 लोगों की हुई मौत

साउथ अफ्रीका में सड़क यातायात प्रबंधन निगम के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि लुई ट्रिचर्ड्ट शहर के पास N1 हाईवे पर हुए इस बस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की डिटेल्स की पुष्टि की जा रही है।

कई लोग हुए घायल

इस बस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

किस वजह से हुआ हादसा?

प्रांतीय सरकार ने बताया कि बस अचानक से सड़क से पलटकर एक पहाड़ी दर्रे में एक तटबंध में जा गिरी। इससे बस को भी काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि बस किस वजह से सड़क से पलटी, फिलहाल इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि बस साउथ अफ्रीका के पूर्वी केप (Eastern Cape) से दक्षिण की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार बस में ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) और मलावी (Malawi) के नागरिक सवार थे जो अपने देश जा रहे थे।