1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायल कर देता ईरान के सुप्रीम लीडर की हत्या! ट्रंप की चेतावनी के बाद बदला अपना प्लान?

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा, "मैंने भारत-पाकिस्तान और सर्बिया-कोसोवो के बीच सफल हस्तक्षेप किया है, और अब मैं ईरान-इजरायल संघर्ष को भी सुलझा सकता हूं।

2 min read
Google source verification

Iran–Israel Tensions: मध्य पूर्व एक बार फिर युद्ध के मुहाने पर है, जहां ईरान ने इजरायल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। हालांकि, इजरायली सेना के मुताबिक, अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संघर्ष को रोकने के लिए दोनों देशों से शांति समझौता करने की अपील की है।

ट्रंप की वजह से टली ईरान के सुप्रीम लीडर की हत्या!

इस बीच एक चौंकाने वाला खुलासा भी सामने आया है। अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले दो दिनों में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को मारने की योजना बना ली थी। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद यह योजना रोक दी गई। दो अमेरिकी अधिकारियों ने इस जानकारी की पुष्टि की है।

अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर डील रद्द

ट्रंप की यह पहल ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और ईरान के बीच चल रही न्यूक्लियर डील पर बातचीत का छठा दौर अचानक रद्द कर दिया गया। इससे यह संकेत मिलते हैं कि राजनयिक स्तर पर तनाव अब और गहराने की संभावना है।

'भारत-पाक के बाद अब ईरान-इजरायल में कराऊंगा शांति'

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा, 'मैंने भारत-पाकिस्तान और सर्बिया-कोसोवो के बीच सफल हस्तक्षेप किया है, और अब मैं ईरान-इजरायल संघर्ष को भी सुलझा सकता हूं। जल्द ही दोनों देशों के बीच शांति स्थापित होगी।' उन्होंने यह भी कहा कि वे बहुत कुछ करते हैं लेकिन किसी चीज़ का श्रेय नहीं लेते, और लोग उन्हें समझते हैं।

यह भी पढ़ें- इजरायल का ईरान पर बड़ा हमला: रक्षा मंत्रालय, न्यूक्लियर साइट और गैस फील्ड को बनाया निशाना, ईरान ने दागीं 50 बैलिस्टिक मिसाइल

ईरान ने एयर डिफेंस सिस्टम किए एक्टिव

इस बीच ईरान की राजधानी तेहरान में पांच कार बम धमाकों ने हालात को और जटिल बना दिया है। ईरान ने इन धमाकों के लिए सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। सुरक्षा की दृष्टि से ईरान ने इराक से आग्रह किया था कि वह अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय करे, ताकि इजरायली हमलों को रोका जा सके। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इराक से अपील की है कि वह अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग इजरायल को न करने दे।

वर्तमान हालात में जहां एक ओर दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव लगातार बढ़ रहा है, वहीं ट्रंप की शांति की अपील से कूटनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या ट्रंप का दावा, कि वे फिर से "मध्य-पूर्व को महान बनाएंगे", किसी ठोस नतीजे में तब्दील हो पाता है या नहीं।