
तोशखाना मामले में इमरान खान को गिरफ़्तार करने घर पहुंची पुलिस, PTI सुप्रीमो बोले - झुकेंगे नहीं
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान बस गिरफ्तार होने वाले ही हैं। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, तोशखाना मामले में पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ़्तार करने Lahore में स्थित उनके निवास पर पहुंच गई है। किसी भी वक्त इमरान खान गिरफ्तार किए जा सकते हैं। इधर लाहौर पुलिस इमरान खान के आवास से लौट गई है। पुलिस का कहना है कि, इमरान अपने कमरे में नहीं मिले। वो गिरफ्तारी से भाग रहे हैं। उधर कोर्ट ने इमरान खान को 7 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया है। मंगलवार को इस्लामाबाद सेशन कोर्ट ने पूर्व पीएम इमरान खान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के करोड़ों रुपए के गिफ्ट बेहद सस्ते दामों में बेचने का आरोपी मान है। और इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है। मौजूद सरकार को कोर्ट के आदेश का ही इंतजार था। तोशाखाना मामले में इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी भी आरोपी हैं। पर बुशरा बीबी के बारे में अभी तक कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी सुप्रीमो इमरान खान ने समर्थकों को घर के बाहर जुटने को कहा है। पुलिस और इमरान के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई है। इमरान खान की पार्टी के नेता फावद चौधरी ने कहा, गिरफ्तारी के प्रयास से स्थिति खराब हो सकती है। पाकिस्तान विरोधी सरकार को चेतावनी देता हूं कि, पाकिस्तान को संकट में न डालें। उन्होंने कहाकि, पार्टी कार्यकर्ता जमान पार्क में पहुंचे।
इमरान खान को गिरफ्तार किए बिना लौट गई पुलिस
इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार किए बिना लौट गई। एसएसपी इस्लामाबाद ने कहा कि नोटिस पर हस्ताक्षर करवाने के लिए इमरान खान के आवास पर पुलिस गई थी, न कि गिरफ्तारी के लिए। पर समा टीवी ने बताया कि, पुलिस को कथिततौर पर लाहौर में उनके आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया था। इससे पहले, इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि, ऑपरेशन लाहौर पुलिस के सहयोग से चलाया गया। इसने कहा कि पीटीआई प्रमुख गिरफ्तारी से बच रहे थे, यह कहते हुए कि पुलिस अधीक्षक इमरान के कमरे में गए लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। समा टीवी ने बताया कि एसपी ने कहा कि जमान पार्क में गिरफ्तारी वारंट की तामील की गई।
किसी के आगे नहीं झुकेंगे - इमरान खान
पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने कहाकि, सिर्फ अल्लाह के अलावा हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे। पाकिस्तान इस वक्त बेहद बदतरीन वक्त से गुजर रहा है। पाकिस्तान में आज सबसे ज्यादा महंगाई है। पैसे वालों ने अपना सारा पैसा बाहर जमा करा रखा है।
पर दो केसों में मिली कोर्ट से राहत
मंगलवार को कोर्ट ने दो बार सुनवाई टाली। जज जफर इकबाल ने गैर जमानती वारंट करने का आदेश दिया। हालांकि, दो दूसरे मामलों में पूर्व पीएम इमरान खान को राहत मिल गई। इनमें से एक गैरकानूनी पार्टी फंडिंग और दूसरा टेरेरिज्म से जुड़ा है।
इमरान खान का राजनीतिक करियर फिनिश - मरियम नवाज
उधर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान के राजनीतिक करियर के अंत की बात कही। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, पीएमएल-एन की वारिस ने गुजरांवाला में अपनी पार्टी के सम्मेलन में कहा, इमरान खान अब अपने अंत तक पहुंच चुके हैं। उसने सवाल किया कि पीटीआई प्रमुख के सहायक एक ऐसे व्यक्ति को क्यों बचाना चाहते हैं, जो पहले ही डूब चुका है।
तोशाखाना केस क्या है जानें
चुनाव आयोग के सामने सत्ताधारी पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने तोशाखाना गिफ्ट मामला उठाया था। पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने कहा था कि, इमरान खान ने अपने कार्यकाल में विभिन्न देशों से मिले गिफ्ट को बेच दिया था। पूर्व पीएम इमरान खान ने चुनाव आयोग को बताया था कि, उन्होंने तोशाखाने से इन सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था, बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे। बाद में खुलासा हुआ कि यह रकम 20 करोड़ से ज्यादा थी।
Updated on:
05 Mar 2023 05:31 pm
Published on:
05 Mar 2023 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
