
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद 3 साल की जेल की सज़ा, 5 साल चुनाव लड़ने का बैन और 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने का भुगतान न करने पर इमरान की जेल की सज़ा को 6 महीने तक बढ़ाया जा सकता था। पर अब इमरान को इस मामले में एक बड़ी राहत मिली है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में इमरान की सज़ा को रद्द कर दिया है और उन्हें जमानत भी दे दी है। हालांकि इमरान को 13 सितंबर तक जेल में रहना पड़ेगा पर उसके बाद उनके बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा। पर इसके बावजूद इमरान को एक झटका लग सकता है और वो है चुनाव लड़ने के उनके सपने के टूटने का।
इमरान के चुनाव लड़ने का सपना हो सकता है चकनाचूर
इमरान को 13 सितंबर के बाद जेल से राहत मिल सकती है। पर उनका एक सपना चकनाचूर हो सकता है और वो है पाकिस्तान की सत्ता में वापसी के लिए चुनाव लड़ने का।
हाल ही में पाकिस्तान के कुछ वकील, जो इमरान के मामले के जानकार हैं, ने इस बारे में एक बड़ा अपडेट दिया। उनके अनुसार इमरान की लीगल टीम ने इस मामले में एक बड़ी गलती कर दी। उन्होंने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सिर्फ इमरान की 3 साल की जेल की सज़ा को निलंबित करने और इमरान को जमानत पर रिहा करने की अपील की थी। इमरान की लीगल टीम ने निचली अदालत के 5 अगस्त को सुनाए पूरे फैसले को निलंबित करने का अनुरोध नहीं किया था। इस फैसले के तहत इमरान पर 5 साल के लिए चुनाव न लड़ पाने का बैन भी लगा था। ऐसे में जेल से छूट जाने के बावजूद इमरान का चुनाव लड़ना मुश्किल हो सकता है।
Published on:
31 Aug 2023 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
