जयपुरPublished: Jun 07, 2023 04:13:06 pm
Tanay Mishra
Horrific Accident On Beach: अमरीका में हाल ही में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। भारतीय मूल के एक अमरीकी निवासी की अपने बेटे को डूबने से बचाने के दौरान मौत हो गई।
अमरीका (United States Of America) में रहने वाले एक भारतीय मूल (Indian Origin) के निवासी के साथ हाल ही में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। अमरीका के कैलिफोर्निया (California) में रहने वाले श्रीनिवास मूर्ति जोनलागड्डा (Srinivasa Murthy Jonnalagadda) के साथ हुआ। भारतीय मूल के श्रीनिवास मूर्ति की हाल ही में एक दुःखद हादसे में मौत हो गई। श्रीनिवास की मौत अपने बेटे को बचाने के दौरान हुई।