जयपुरPublished: Jun 07, 2023 02:02:24 pm
Tanay Mishra
New York's Air Gets Polluted: न्यूयॉर्क में हवा का मिज़ाज काफी खराब हो गया है। इस वजह से शहर में एयर क्वालिटी भी काफी गिर गई है।
एयर पॉल्यूशन (Air Pollution), यानी कि वायु प्रदूषण आज दुनियाभर में एक बढ़ती हुई समस्या है। दुनिया के कई शहर तो ऐसे भी हैं जहाँ की हवा में सांस लेना स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक होता है। भारत (India) के कई शहरों में एयर क्वालिटी काफी खराब है। पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। अमरीका (United States Of America) के सबसे जाने-माने शहरों में से एक न्यूयॉर्क (New York) में हवा का मिज़ाज काफी बिगड़ गया है।