7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का मुंडा कनाडा में छाया, इस यूनिवर्सिटी में Diljit Dosanjh पर शुरू हुआ कोर्स

Diljit Dosanjh: अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर होने के कारण यह विवादों मे घिर गई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 24, 2025

Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने न केवल अपनी गायकी और अभिनय से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि अब उनकी कला और प्रभाव को शैक्षणिक मंच पर भी सम्मान मिला है। कनाडा की टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (TMU) ने अपने ‘द क्रिएटिव स्कूल’ में दिलजीत दोसांझ पर आधारित एक विशेष कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। यह कोर्स 2026 से शुरू होगा और इसमें दिलजीत के संगीत, उनकी सांस्कृतिक विरासत, और प्रवासी भारतीय समुदाय पर उनके प्रभाव को गहराई से समझाया जाएगा।

NXNE के दौरान की गई घोषणा

इस कोर्स की घोषणा टोरंटो में आयोजित NXNE के दौरान बिलबोर्ड समिट में की गई, जहां संगीत और मीडिया इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं। कोर्स का नेतृत्व करने वाली TMU की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चार्ली वॉल-एंड्रयूज ने बिलबोर्ड कनाडा से बातचीत में कहा, “दिलजीत दोसांझ संस्कृति, पहचान और वैश्विक संगीत व्यवसाय के मेल का एक शानदार उदाहरण हैं। उनकी कामयाबी यह दर्शाती है कि पंजाबी संगीत का सांस्कृतिक और आर्थिक प्रभाव विश्व स्तर पर कितना व्यापक है।” यह कोर्स छात्रों को यह समझने का अवसर देगा कि कैसे क्षेत्रीय संगीत वैश्विक पॉप संस्कृति को प्रभावित करता है, प्रवासी समुदायों को जोड़ता है, और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देता है।

विवादों में घिरी दिलजीत दोसांझ स्टारर 'सरदार जी 3'

बता दें कि अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर होने के कारण यह विवादों मे घिर गई है। महाराष्ट्र के बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी का हवाला देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।

सेंसर सर्टिफिकेट नहीं देने की मांग

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने अपने बयान में कहा, "हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय सिनेमा से जोड़ने का कड़ा विरोध करते हैं। भाजपा चित्रपट कामगार संघ की मांग है कि ‘सरदार जी 3’ को सेंसर सर्टिफिकेट न मिले। यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह राष्ट्रीय भावना और हमारे देश की गरिमा से जुड़ा मुद्दा भी है।"

यह भी पढ़ें- Panchayat Season 4: लीक हुई सचिव जी और रिंकी की कहानी, देखने वाले दे रहे तरह-तरह के रिव्यू, वैसे अब होगा सबके लिए फ्री

'बॉर्डर 2' में भी नजर आएंगे दिलजीत

बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' की शूटिंग खत्म की। अब उन्होंने अपनी नई फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की तीसरी शूटिंग शेड्यूल पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी में चल रही है।  दिलजीत दोसांझ ने शूटिंग के मजेदार पलों की एक झलक फैंस के साथ साझा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया। इस पोस्ट की सबसे मजेदार बात यह है कि दिलजीत इसमें इंग्लिश कमेंट्री करते दिख रहे हैं। उनकी बातों और अंदाज ने वीडियो को खास बना दिया है।