
Amir Ali Hajizadeh (Photo - Tehran Times on Social Media)
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच युद्ध शुरू हो चुका है और लगता नहीं है कि यह जल्द ही खत्म होने वाला है। शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह इज़रायली एयरफोर्स ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की। इज़रायल के हमले का जवाब देने के लिए ईरान ने भी 100 से ज़्यादा ड्रोन्स दागे, जिन्हें इज़रायली एयरफोर्स ने मार गिराया। इज़रायल ने शुक्रवार की रात को एक बार फिर ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की, जिसका जवाब ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से दिया। ईरान ने शुक्रवार की रात और शनिवार तड़के सुबह 5 राउंड्स में करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इज़रायल पर दागीं। दोनों ही देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं, लेकिन अब तक इज़रायल की तुलना में ईरान को ज़्यादा नुकसान हुआ है। इज़रायली हमलों में ईरान की सेना के कुछ बड़े अधिकारी भी मारे जा चुके हैं।
शुक्रवार को इज़रायली एयरस्ट्राइक में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स – आईआरजीसी (Islamic Revolutionary Guard Corps – IRGC) की एयरफोर्स के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीज़ादेह (Amir Ali Hajizadeh) की मौत हो गई।
हाजीज़ादेह की मौत ईरान के लिए बड़ा झटका है। हाजीज़ादेह न सिर्फ ईरानी एयरफोर्स के चीफ कमांडर थे, बल्कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को विकसित करने में भी उनकी अहम भूमिका थी। इसके अलावा उनके पास ईरान के हवाई क्षेत्र की रक्षा करने और विदेशों में हमले करने से जुड़ी रणनीति पर काम करने की जिम्मेदारी भी थी।
हाजीजादेह की मौत के बाद ब्रिगेडियर जनरल माजिद मौसवी (Majid Mousavi) को इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स – आईआरजीसी की एयरफोर्स का नया कमांडर नियुक्त किया गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने मौसवी को यह ज़िम्मेदारी सौंपी है।
Updated on:
14 Jun 2025 03:54 pm
Published on:
14 Jun 2025 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
