
Islamic Jihad's largest long-range rocket production site destroyed
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है। पर इसके साथ ही इज़रायल की दूसरे आतंकी संगठनों से भी बीच-बीच में जंग हो जाती है। इनमें लेबनान (Lebanon) का आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) और फिलिस्तीन (Palestine) का ही एक अन्य आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद (IslamicJihad) शामिल हैं जिसे फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) भी कहते हैं। इस्लामिक जिहाद भी इज़रायल के खिलाफ है। हालांकि इसका हमास से कोई भी कनेक्शन नहीं है, पर फिर भी दोनों संगठन कुछ मौकों पर एक-दूसरे का साथ देते हैं। इस्लामिक जिहाद नाम का आतंकी संगठन गाज़ा का दूसरा सबसे बड़ा सशस्त्र संगठन है। हाल ही में इज़रायली सेना ने इस्लामिक जिहाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
तबाह किया इस्लामिक जिहाद की लॉन्ग रेंज रॉकेट प्रोडक्शन फैक्ट्री
इज़रायली सेना ने हाल ही में रफाह के तेल-सुल्तान इलाके में इस्लामिक जिहाद की एक ऑउटपोस्ट पर रेड डाली, जहाँ इज़रायली सेना को इस्लामिक जिहाद के लॉन्ग रेंज रॉकेट प्रोडक्शन की एक फैक्ट्री भी मिल गई। यह फैक्ट्री इस्लामिक जिहाद की गाज़ा स्ट्रिप में लॉन्ग रेंज रॉकेट प्रोडक्शन के लिए सबसे बड़ी साइट थी, जिसमें नाम के अनुसार ही लॉन्ग रेंज रॉकेट प्रोडक्शन किया जाता था और उन रॉकेट्स का इस्तेमाल इज़रायल पर हमलों के लिए किया जाता था। ऐसे में इज़रायली सेना ने इस साइट को तबाह कर दिया।
Updated on:
02 Jul 2024 06:48 pm
Published on:
02 Jul 2024 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
