Israel-Iran Conflict: ईरान और इजरायल के बीच सैन्य झड़प जारी है। आज सुबह भी इजरायल (Israel) ने ईरान (Iran) के न्यूक्लियर साइट (Nuclear Site) पर कई हमले किए हैं। ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) में धमाके की आवाज सुनी गई। पूर्वी तेहरान के हकीमीयेह और तेहरानपर्स इलाकों में धमाके की आवाज सुनी गई। इससे पहले इजरायल ने मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो मिसाइलें दागीं। जिससे भीषण आग लग गई थी। इजरायली हमले में अब तक 78 लोग मारे गए हैं, जबकि 350 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
ईरान ने इजरायल पर 150 बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं। 6 मिसाइलें इजरायल की राजधानी तेल अवीव में गिरी। इस हमले में 1 महिला की मौत हो गई। 63 लोग घायल हो गए। ईरानी मीडिया ने कहा कि इस हमले में इजरायली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया गया था। ईरान ने दुनिया के अन्य देशों को सीधी चेतावनी दी है कि जो भी देश इजरायल की मदद करेगा। उसे अंजाम भुगतना होगा। ईरानी एयरफोर्स ने इजराइल के 2 F-35 फाइटर जेट्स गिराने का दावा किया है।
इजरायल पर जवाबी हमले को ईरान ने ट्रू प्रॉमिस-3 नाम दिया है। इसके तहत ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं। ईरान ने 1 अप्रैल 2024 को इजरायल पर पहली बार सीधा हमला किया था। सीरिया में ईरानी कॉन्सुलेट पर हुए हमले के जवाब में ईरान ने इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलें दागी थीं। जिसे ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-1 वन कहा गया। इसके बाद लेबनान के बेरूत में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान इजरायल के सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इसे ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-2 का नाम दिया गया।
ईरान की ओर से जवाबी हमले के बाद इजरायल ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया है। इजरायल ने बीते शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे ईरानी परमाणु और कई मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया था। इजरायल ने इसे ऑपरेशन राइजिंग लायन का नाम दिया था। करीब 200 इजरायली फाइटर जेट्स ने ईरानी न्यूक्लियर फैसिलिटी को तबाह किया। इस ऑपरेशन में ईरान के 6 वैज्ञानिक और 20 मिलिट्री कमांडर मारे गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है। ट्रंप ने कहा ईरान परमाणु समझौता करें नहीं तो बड़ा हमला होगा।
Updated on:
14 Jun 2025 08:44 am
Published on:
14 Jun 2025 07:31 am