18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ईरान में मिलिट्री ऑपरेशन के लिए पूरी तरह तैयार इज़रायल, क्या छिड़ेगा एक और युद्ध?

Israel-Iran Conflict: इज़रायल और ईरान के बीच चल रहा तनाव जल्द ही काफी बढ़ सकता है। इज़रायल कुछ ऐसा करने की सोच रहा है जिससे एक और युद्ध छिड़ सकता है।

भारत

Tanay Mishra

Jun 12, 2025

Israel-Iran War
Could War between Israel and Iran start? (Photo - Patrika Network)

इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच काफी समय से तनाव रहा है, जो इज़रायल के फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ युद्ध के बाद और बढ़ गया। दरअसल ईरान लंबे समय से इन दोनों आतंकी संगठनों का बड़ा मददगार रहा है और इस वजह से इन दोनों के खिलाफ युद्ध ने ईरान की नाराज़गी बढ़ा दी। हालांकि अब इज़रायल ने इन दोनों आतंकी संगठनों के सभी मुख्य आतंकियों और अधिकारियों को मार गिराया है और दोनों संगठनों को भी खोखला कर दिया है। अब इज़रायल, ईरान के खिलाफ कुछ ऐसा करने की सोच रहा है जिससे मिडिल ईस्ट (Middle East) में भारी तबाही मच सकती है।

◙ ईरान में मिलिट्री ऑपरेशन के लिए पूरी तरह तैयार इज़रायल

सूत्रों के अनुसार इज़रायल, ईरान में मिलिट्री ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है। इज़रायली सेना काफी समय से इसकी तैयारी कर रही थी और अब उनकी तैयारी पूरी हो गई है।

◙ इज़रायल ने दी अमेरिका को सूचना

सूत्रों के अनुसार इज़रायल ने अपने इस प्लान के बारे में अमेरिका (United States Of America) को भी सूचना दे दी है। गौरतलब है कि अमेरिका लंबे समय से इज़रायल का समर्थक रहा है। हमास के खिलाफ भी अमेरिका ने इज़रायल को ज़रूरी मदद मुहैया कराई। वहीं दूसरी ओर अमेरिका और ईरान के बीच लंबे समय से खराब संबंध रहे हैं। हालांकि दोनों देश परमाणु समझौते को लेकर एक-दूसरे से वार्ता कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने मस्क की माफी को किया स्वीकार, इस शख्स की पहल से सुधरी बिगड़ी हुई बात

◙ अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में दूतावासों के लिए जारी किया आर्डर

इसी बीच अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपने तीन दूतावासों से अपने कई कर्मचारियों को परिवार समेत देश छोड़कर वापस आने के लिए कहा है। इनमें इराक (Iraq) के बगदाद (Baghdad) में स्थित दूतावास के साथ ही कुवैत (Kuwait) और बहरीन (Bahrain) में स्थित दूतावास भी शामिल हैं।

◙ इज़रायल की कार्रवाई का अमेरिका पर कैसे पड़ेगा असर?

अगर इज़रायल ने ईरान के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई की, तो इसका असर अमेरिका पर भी पड़ेगा। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कैसे? इज़रायल के हमला करने पर न सिर्फ ईरान जवाबी कार्रवाई करेगा, बल्कि इराक में स्थित अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर भी हमला कर सकता है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश और बाढ़ से साउथ अफ्रीका में 49 लोगों की मौत


◙ मिडिल ईस्ट में छिड़ सकता है एक और युद्ध

अगर इज़रायल ने ईरान के खिलाफ किसी भी तरह का मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया, तो इससे मिडिल ईस्ट में टेंशन का बढ़ना तय है। ईरान पहले कई मौकों पर साफ कर चुका है कि अगर इज़रायल ने उस पर हमला किया, तो ईरान की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में इस बात की संभावना इनकार नहीं किया जा सकता कि ईरान की सेना जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है। इतना ही नहीं, अगर ईरान ने इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर हमला किया, तो अमेरिकी सेना की टुकड़ी भी ईरान के खिलाफ इज़रायल का साथ दे सकती है और ऐसे में एक और युद्ध छिड़ने की आशंका जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ, तो काफी तबाही मचेगी।

◙ ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के परिणाम

पिछले कुछ समय से इस बात की भी अटकलें चल रही हैं कि इज़रायल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है। अगर इज़रायल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करता है, तो 10,000-20,000 लोगों की तो शुरुआत में ही मौत हो सकती है। बाद में परमाणु रेडिएशन से कई लाख लोगों की मौत होने का खतरा है। ईरान के पास परमाणु रेडिएशन को रोकने का भी कोई पुख्ता तरीका नहीं है। ऐसा करने पर युद्ध और भी गंभीर हो सकता है।


◙ दोनों देश भारत के करीबी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत (India) के इज़रायल और ईरान, दोनों ही देशों से अच्छे संबंध हैं। आतंकवाद के खिलाफ जंग में इज़रायल और ईरान, दोनों ने ही भारत को समर्थन दिया है।




यह भी पढ़ें- जापानी बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, खतरनाक महामारी की होगी वापसी और मचेगी तबाही