28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़राइल की खुली चेतावनी: धमकी मत दो, वरना तेहरान और खामेनेई तक पहुंच जाएगा इज़राइल !

Israel-Iran conflict 2025: इज़राइल के रक्षा मंत्री इजराइल (Israel Iran conflict 2025) कैट्ज़ ने ईरान को सीधे तौर पर चेताया है कि अगर तेहरान ने इज़राइल को धमकाना (Khamenei threat) जारी रखा, तो इस बार पहले से ज़्यादा तीखा और व्यक्तिगत स्तर पर करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा, “हमारा लंबा हाथ एक बार फिर तेहरान […]

3 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jul 28, 2025

Israel-Iran conflict 2025 katz warns

इजराइल ने ईरान को चेतावनी दी है। ( फोटो: X Handle Open Source Intel,.)

Israel-Iran conflict 2025: इज़राइल के रक्षा मंत्री इजराइल (Israel Iran conflict 2025) कैट्ज़ ने ईरान को सीधे तौर पर चेताया है कि अगर तेहरान ने इज़राइल को धमकाना (Khamenei threat) जारी रखा, तो इस बार पहले से ज़्यादा तीखा और व्यक्तिगत स्तर पर करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा, “हमारा लंबा हाथ एक बार फिर तेहरान तक पहुंचेगा ,और इस बार सीधे खामेनेई तक।”कैट्ज़ (Israel defense minister) ने रविवार को रेमन एयरबेस के दौरे पर अपनी बात को और कठोर अंदाज़ में रखते हुए कहा, "तानाशाह खामेनेई को यह स्पष्ट होना चाहिए कि यदि वे इज़राइल को धमकी देना बंद नहीं करेंगे, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।" प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में कैट्ज़ ने वायुसेना के उन जवानों की तारीफ की जिन्होंने "ऑपरेशन राइजिंग लायन" को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, “आपने ईरान की हिम्मत को तोड़ दिया, उसकी युद्ध क्षमता को सीमित कर दिया, और क्षेत्रीय खतरे को कम कर दिया।”

ईरानी ऑक्टोपस: पुरानी नीति पर वापसी

कैट्ज़ ने ईरान को "ऑक्टोपस" कहा, जिसका सिर तेहरान में है और बाहें पूरे क्षेत्र में फैली हैं। यह विचार पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट की रणनीति से लिया गया है, जिसमें कहा गया था कि ईरान क्षेत्रीय आतंकी नेटवर्क के ज़रिए पूरे मध्य पूर्व में असर डालता है।

यह पहली बार नहीं: खामेनेई को पहले भी दी गई थी धमकी

कैट्ज़ ने 17 जून को खामेनेई की तुलना सद्दाम हुसैन से करते हुए कहा था कि उनका अंजाम भी वैसा ही हो सकता है। यह बयान इजरायली रणनीति के तहत व्यक्तिगत स्तर पर खतरे का संकेत था।

खामेनेई की टिप्पणी:"इज़राइल अमेरिका का बंधक बना कुत्ता"

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने इस महीने की शुरुआत में इजरायल को कड़ी भाषा में निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि ईरान इज़राइल को पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा झटका देने में सक्षम है और किसी भी हमले का जवाब देने को तैयार है।

परमाणु कार्यक्रम को लेकर टकराव

इज़रायल और ईरान के बीच हालिया युद्ध 13 जून को तब शुरू हुआ जब इज़रायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए हमला किया। इसके बाद 12 दिनों तक चले संघर्ष में भारी जान-माल का नुकसान हुआ।

संघर्ष में नुकसान: 1,060 ईरानी और 28 इज़राइली मारे गए

ईरान के अनुसार, इस झड़प में उसके वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, परमाणु वैज्ञानिक, और नागरिकों की मौत हुई, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 1,060 तक पहुंच गया। ईरान ने जवाबी हमलों में ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिनमें 28 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई।

ईरान की संसद में तीखी प्रतिक्रिया (Iran nuclear strike risk)

खामेनेई को दी गई इज़राइली चेतावनी पर तेहरान में संसद के कई सदस्यों ने इसे “राज्य प्रायोजित आतंकवाद की धमकी” बताया है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय में गहरी चिंता

संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ के कुछ अधिकारियों ने तनाव को कम करने की अपील की है, क्योंकि यह बयान क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डाल सकता है।

ईरानी जनता में बहुत गुस्सा

सोशल मीडिया पर ईरानी यूज़र्स ने खामेनेई के समर्थन में #StandWithKhamenei ट्रेंड कराया।

इस मुददे पर सुलगते सवाल

क्या इज़राइल इस बयान के बाद कोई सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है?

ईरान इस धमकी का जवाब कूटनीतिक रूप से देगा या सैन्य स्तर पर प्रतिक्रिया देगा ?

अमेरिका और रूस जैसे बड़े खिलाड़ी इस बयान पर क्या रुख अपनाते हैं ?

क्या यह बयान एक नई सैन्य रणनीति की शुरुआत है ?

इज़राइल की आंतरिक राजनीति में दबाव

कैट्ज़ के इस तीखे बयान को नेतन्याहू की कमजोर होती लोकप्रियता के खिलाफ एक आक्रामक राजनैतिक कार्ड के रूप में देखा जा रहा है।

ईरान का परमाणु कार्यक्रम कितना संवेदनशील है ?

क्या वाकई ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को सैन्य दिशा में ले जा रहा है या यह केवल रणनीतिक संतुलन है ?

मध्य पूर्व में तनाव के अन्य मोर्चे (Middle East tension)

सीरिया, लेबनान और यमन में ईरान समर्थित गुट पहले से सक्रिय हैं। क्या वहां भी हालात बिगड़ सकते हैं ?