11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तंज या तारीफ! इजराइली पीएम नफ्ताली बेनेट ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा- आप हमारे देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय, मेरी पार्टी ज्वाइन कर लीजिए

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में COP-26 सम्मेलन से अलग इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। इस दौरान इजराइली पीएम बेनेट ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आप इजराइल में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं। उन्होंने हंसी-मजाक में प्रधानमंत्री मोदी को अपनी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। पीएम नफ्ताली बेनेट के इस प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी ने ठहाके भी लगाए।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 02, 2021

cop_26.jpg

नई दिल्ली।

वैसे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चर्चा विभिन्न मायनों में दुनियाभर में होती है। यह उनके विदेश दौरों के दौरान दिखाई भी पड़ता है। क्या आम और क्या खास सभी उनके मुरीद बन जाते हैं।

विभिन्न देशों के राजनेता और राष्ट्राध्यक्ष सभी उनकी विभिन्न मामलों में तारीफ करते हैं। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डाॅनल्ड ट्रंप ने तो उन्हें अपने चुनाव प्रचार के लिए भी आमंत्रित किया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा दिया था। हां, यह बात अलग है कि ट्रंप चुनाव हार गए।

ब्रिटेन के ग्लासगो शहर में बीते 31 अक्टूबर से COP-26 Summit चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी समेत दुनियाभर के बड़े नेता इसमें शिरकत करने पहुंचे हैं। इजराइल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भी इस समारोह में आए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ विभिन्न मौकों पर उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी आए हैं, जो दोनों नेताओं की अच्छी दोस्ती और संबंधों को बयां कर रहे हैं।

वहीं, एक समय मुलाकात के दौरान इजराइली पीएम नफ्ताली बेनेट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि आप इजराइल में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। आप मेरी पार्टी ज्वाइन कर लीजिए।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में COP-26 सम्मेलन से अलग इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। इस दौरान इजराइली पीएम बेनेट ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आप इजराइल में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं। उन्होंने हंसी-मजाक में प्रधानमंत्री मोदी को अपनी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। पीएम नफ्ताली बेनेट के इस प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी ने ठहाके भी लगाए।

पीएम नफ्ताली बेनेट और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उच्च-प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया। जलवायु सम्मेलन के दौरान सोमवार को संक्षिप्त बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी और बेनेट की पहली औपचारिक मुलाकात हुई।

यह भी पढ़ें:-COP-26 Summit में चीन को नहीं मिला बोलने का मौका, गुस्साए जिनपिंग ने भेज दिया हाथ से लिखा भाषण

सोशल मीडिया पर साझा किये गए एक वीडियो के मुताबिक बेनेट ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, आप इजराइल के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं। इस टिप्पणी का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, धन्यवाद, धन्यवाद। बेनेट ने इसके बाद मोदी को अपनी यामिना पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया। दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया। इस दौरान बेनेट ने कहा, आइये और मेरी पार्टी में शामिल हो जाइए। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने बेनेट के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि भारत के लोग इजराइल के साथ मित्रता को काफी महत्व देते हैं।

यह भी पढ़ें:-COP-26 Summit को गंभीरता से नहीं ले रहा अमरीका, राष्ट्रपति जो बिडेन समारोह में ले रहे थे झपकी, वायरल हुआ वीडियो

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि इजराइल के साथ मित्रता को और प्रगाढ़ करते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नफ्ताली बेनेट की ग्लासगो में सार्थक बैठक हुई। दोनों नेताओं ने हमारे नागरिकों के फायदे के लिए सहयोग के विभिन्न उपायों को मजबूत करने पर चर्चा की। मोदी और बेनेट के बीच यह मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर के पिछले महीने इजरायल दौरे के दौरान मोदी की ओर से इजराइल के प्रधानमंत्री को भारत आने का निमंत्रण देने के बाद हुई है।इजराइली मीडिया की खबरों के मुताबिक इस साल जून में प्रधानमंत्री बने नफ्ताली बेनेट के अगले साल भारत की यात्रा करने की संभावना है।