8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exit Poll: जापान में बड़ा ‘खेला’! सत्तारूढ़ पार्टी समेत विपक्षी दल भी अपने दम पर नहीं बना पा रहे सरकार 

Exit Poll: जापान के एक्ज़िट पोल में अनुमान लगाया गया है कि सत्तारूढ़ पार्टी समेत किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। जिसका मतलब है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की दोनों प्रमुख पार्टियां बिना गठबंधन सत्ता में नहीं आ सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Japan Election Exit Poll Predict ruling and opposition Party not able to majority

Japan Election Exit Poll Predict ruling and opposition Party not able to majority

Exit Poll: दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान में सत्तारूढ़ गठबंधन को संसदीय बहुमत नहीं मिल पाएगा। देश में (Japan) रविवार को आम चुनावों के लिए हुई वोटिंग के दौरान एक्जिट पोल के अनुसार कांटे की टक्कर में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) को निचले सदन में 153-219 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, कांटे की टक्कर में संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी (CDP) को 128-191 सीट मिलने का अनुमान है।

सरकार बनाने के लिए 233 सीटों की जरूरत

'डायट' (सदन) पर नियंत्रण के लिए 233 सीटों की आवश्यकता होती है, जिसका अर्थ है कि दोनों ही प्रमुख पार्टियां बिना गठबंधन सत्ता में नहीं आ सकेगी। LDP ने पिछली बार एक छोटी कोमिटो पार्टी के साथ गठबंधन बनाया था लेकिन अनुमानों से पता चलता है कि उनका संयुक्त वोट शेयर अभी भी बहुमत से कम रह सकता है।

छवि सुधारने की कोशिश में चुनाव

LDP के नेता व पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा को पार्टी प्रमुख और पीएम चुने जाने के तीन दिन बाद आकस्मिक चुनाव की घोषणा की गई थी। चुनाव कराने का यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एलडीपी जनता के बीच अपनी धूमिल छवि को फिर से स्थापित करने के लिए बेताब है। एलडीपी के शासनकाल में घोटालों की बाढ़, मतदाता उदासीनता और रेकॉर्ड कम अनुमोदन रेटिंग देखी गई है। वहीं, विपक्षी दल भी एकजुट होने में असफल रहे हैं। संसद भंग होने से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी की अनुमोदन रेटिंग भी सिर्फ 6.6% थी।

ये भी पढ़ें- शेख हसीना पर चलेगा हत्या का मुकदमा, अब क्या करेंगी पूर्व प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें- ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई का X अकाउंट सस्पेंड , एलन मस्क की कंपनी का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें- धरी रह गई इस्लामिक मुल्कों की एकता! 3 मुस्लिम देशों ने इजरायल को दे डाला समर्थन, मुंह देखता रह गया ईरान