
Salman Khan and Lawrence Bishnoi
इन दिनों देशभर में सलमान खान (Salman Khan) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का मामला चर्चा में है। जब से लॉरेंस की गैंग के सदस्यों ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या की है, तब से यह मामला और गर्मा चुका है। सलमान और बाबा काफी अच्छे दोस्त थे और लॉरेंस की गैंग के सदस्यों ने बताया कि उन्होएँ बाबा की हत्या सिर्फ इसी वजह से की क्योंकि वह सलमान के करीबी थे। ऐसे में सलमान काफी परेशान चल रहे हैं। काले हिरण (Blackbuck) को मारने का मामला सलमान पर पिछले कई सालों से चल रहा है और इसी वजह से लॉरेंस ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी हुई है, क्योंकि बिश्नोई समाज (Bishnoi Samaj) में काले हिरण को बहुत ही अहम माना जाता है। इसी साल अप्रैल में सलमान के घर के बाहर लॉरेंस की गैंग के सदस्यों ने गोलीबारी भी की थी और अब बाबा की हत्या के बाद से ही इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले की चर्चा भारत (India) से बाहर भी हो रही है।
सलमान को दी माफी मांगने की सलाह
सलमान और लॉरेंस का मामला पाकिस्तान (Pakistan) में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान के एक शख्स ने हाल ही में इंटरव्व्यू में सलमान को एक बड़ी सलाह दी है। लॉरेंस पहले ही कह चुका है कि अगर सलमान राजस्थान के बीकानेर में स्थित मुक्ति धाम मुकाम मंदिर में जाकर अपनी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांग ले, तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा। ऐसे में इस पाकिस्तानी शख्स ने इंटरव्यू के दौरान सलमान को सलाह दी कि उन्हें अपनी जान के खातिरमुक्ति धाम मुकाम मंदिर में जाकर बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए। हालांकि सलमान के पिता सलीम खान कह चुके हैं कि उनके बेटे कुछ नहीं किया और वह बेक़सूर है।
"सलमान खान की दोनों टांग काटकर लॉरेंस बिश्नोई…."
पाकिस्तानी शख्स ने इस मामले पर और बात करते हुए कहा कि सलमान ने गलती की है तो इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। पाकिस्तानी शख्स ने तो यह तक कह दिया कि अब क्या लॉरेंस को सलमान की दोनों टांगें काटकर यह बताना होगा कि उन्हें बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए। पाकिस्तानी शख्स ने यह भी कहा कि क्या लॉरेंस को सलमान का सिर भी काटने की धमकी दे देनी चाहिए जिससे वह डरकर माफी मांगे? इस शख्स ने कहा कि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता तो सलमान को भी ऐसा करके इस मामले को खत्म कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- इज़रायल की लेबनान में भीषण हमले की तैयारी, हिज़बुल्लाह की तबाही लक्ष्य
Updated on:
24 Oct 2024 05:24 pm
Published on:
24 Oct 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
