5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकतंत्र हमारी आत्मा, पाक पर प्रहार, आतंकवाद मानवता का दुश्मन…बाइडन संग स्टेट डिनर में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

PM Modi In US: पीएम मोदी ने US Congress के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमरीका कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, 'लोकतंत्र हमारी रगों में है और जाति, पंथ एवं धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। आइए जानते पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें...

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

pm modi In US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका की 'स्टेट विजिट' पर हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार (22 जून ) को अमरीकी संसद (US Congress) के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय मूल्यों, भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं और हमारी संस्कृति के गौरव से भरे हुए भारतीय मूल के लोगों को अमरीका में निरंतर मान-सम्मान मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई जरुरी है। इस दौरान पीएम मोदी ने आर्थिक विकास, कोविड वैक्सीनेशन और महिला सशक्तिकरण के मामले में भारत की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि आज भारत और अमरीका साथ मिलकर समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक, कारोबार, कृषि, वित्त, और स्वास्थ्य सेवा में काम कर रहे हैं। आइए जानते पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें...

10. प्रधानमंत्री ने सुनाई अपनी लिखी हुई कविता

प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। भारत का सबसे अहम डिफेंस पार्टनर अमरीका है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी लिखी कविता भी सुनाई।
आसमान में सिर उठाकर घने बादलों को चीरकर,
रोशनी का संकल्प लें, अभी तो सूर्य उगा है,
दृढ़ निश्चय के साथ चलकर,
हर मुश्किल को पार कर घोर अंधेरे को मिटाने,
अभी तो सूर्य उगा है।


यह भी पढ़ें - अमरीका के साथ मिलकर बनाएंगे धरती को खूबसूरत, पीएम मोदी बोले- हर क्षेत्र में करेंगे काम