7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कजाकिस्तान में तांबे की खदान ढही, 7 मजदूरों की मौत

Kazakhstan Mine Collapse: कजाकिस्तान में तांबे की एक खदान के ढहने का मामला सामने आया है, जिसमें 7 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 18, 2025

Copper Mines (ANI)

कजाकिस्तान (Kazakhstan) में सोमवार को एक खदान में हादसा हो गया। सेंट्रल कजाकिस्तान के उल्टाऊ (Ulytau) क्षेत्र में ज़ोमार्ट (Zhomart) फैसिलिटी में बनी एक तांबे की खदान (Copper Mine) ढह गई। लोकल मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा करीब 2,100 फीट की गहराई में हुआ। इस हादसे की पुष्टि कजाखमिस (Kazakhmys) ने की, जो खदान संचालक कंपनी है। हादसे के बाद खदान में 7 मजदूर फंस गए थे और केबल टूटने से इन मजदूरों से संपर्क भी टूट गया।

सभी 7 मजदूरों की मौत

लोकल मीडिया ने आज इस बात की जानकारी दी कि कजाकिस्तान के उल्टाऊ क्षेत्र में तांबे की खदान में फंसे सभी 7 मजदूरों की खदान धंसने की वजह से मौत हो गई। सातों मजदूरों के शवों की खदान से बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार इन मजदूरों को बचाने की पूरी कोशिश की गई और इसके लिए एक रेस्क्यू टीम भी तैनात की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।


यह भी पढ़ें- भारत के एक और दुश्मन का अंत, मारा गया इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद का साला मौलाना काशिफ अली

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस (Police) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उल्टाऊ क्षेत्र में ज़ोमार्ट फैसिलिटी में स्थित कजाखमिस कंपनी की तांबे की खदान किस वजह से ढही। हालांकि कजाकिस्तान में इस तरह के खदान संबंधित हादसे काफी सामान्य हैं और अक्सर ही घटित होते रहते हैं। सरकार की तरफ से इन्हें रोकने के लिए सुरक्षा प्रयास किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा।

देश के सबसे बड़े तांबा उत्पादक की खदान में हादसा

कजाखमिस, कजाकिस्तान में तांबे की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। देशभर में कई जगह कजाखमिस कंपनी की तांबे की खदानें हैं।


यह भी पढ़ें- गहरे गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस, बोलीविया में 31 लोगों की मौत