
Maldives President Mohamed Muizzu
Modi 3.O Oath Ceremony: भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ( Mohamed Muizzu)ने कहा है कि भारत की यात्रा मालदीव के लिए सफल रही। राष्ट्रपति मुइज्जू ने मंगलवार को भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा को काफी सफल बताया है।
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू मंगलवार सुबह माले लौटे । उनके साथ मालदीव (Maldives) के विदेश मंत्री मूसा जमीर और वित्त मंत्री मोहम्मद शफीक भी भारत यात्रा पर थे। यात्रा के समापन से पहले नई दिल्ली में मालदीव के पब्लिक सर्विस मीडिया (PSS) से बात करते हुए राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, "यह यात्रा मालदीव और क्षेत्र के लिए सफल रही है।"
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने पर प्रसन्नता जताई और न्योता देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया गया कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध मालदीव और देश के लोगों के लिए समृद्धि लाएंगे। उन्होंने भविष्य में सफल द्विपक्षीय संबंधों को लेकर आशा व्यक्त की।"
अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति मुइज्जू ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की ओर से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह और अतिथि गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में आयोजित डिनर में भी हिस्सा लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा पर आए नेताओं के साथ बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि अपने तीसरे कार्यकाल में भारत अन्य देशों के साथ घनिष्ठ साझेदारी में क्षेत्र की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेगा। साथ ही वह 2047 तक 'विकसित भारत' के अपने लक्ष्य को भी हासिल करने की दिशा में काम करेगा।
मुइज्जू ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर बातचीत की।
Published on:
11 Jun 2024 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
