16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नेतन्याहू का ईरान की जनता से आह्वान: सरकार का तख्ता पलट करें! खामेनेई का कड़ा जवाब: “हमारी सेना तैयार, शहीदों के खून का बदला लेंगे”

Netanyahu Iran Call to Action: नेतन्याहू ने ईरान की जनता से वर्तमान सरकार का विरोध कर अपनी आज़ादी के लिए खड़ा होने का आह्वान किया है।

भारत

MI Zahir

Jun 14, 2025

Iran-Israel Conflict
Iran-Israel Conflict

Netanyahu Iran Call to Action: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान, ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों से उत्पन्न अस्तित्व के लिए खतरे को खत्म करना (Netanyahu Iran conflict) है। उन्होंने कहा कि इजरायल ने निर्णायक पहले हमले में कई उच्च-मूल्य वाले ईरानी लक्ष्यों को निशाना बनाया है। नेतन्याहू ने शनिवार को ईरान की जनता को संबोधित करते हुए उन्हें "दुष्ट और दमनकारी शासन" के खिलाफ एकजुट होने और आज़ादी के लिए खड़े होने का भावुक आह्वान किया है। उन्होंने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ (Operation Rising Lion) के तहत अपने सैन्य अभियान (Iran military readiness) का मकसद साफ किया-परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को समाप्त करना। नेतन्याहू ने कहा, "हम इतिहास के सबसे बड़े सैन्य अभियानों में से एक में हैं, जो आपकी स्वतंत्रता का मार्ग भी खोल सकता है।"

ऑपरेशन राइजिंग लायन में बड़ी सफलता के दावे

उन्होंने दावा किया कि इज़राइल ने इस अभियान में ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया है, साथ ही बैलिस्टिक मिसाइलों के भंडार को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने जोर दिया कि यह मिशन तब तक चलेगा, जब तक ईरान के परमाणु खतरे को पूरी तरह खत्म नहीं किया जाता। "हमें पता है कि दुश्मन को क्या मारा गया, लेकिन वे नहीं जानते कि अगला हमला कब होगा।"

नेतन्याहू का ईरानी जनता के प्रति समर्थन और शांति की अपील

नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि इज़राइल का संघर्ष ईरानी जनता के खिलाफ नहीं, बल्कि एक दमनकारी शासन के खिलाफ है। उन्होंने कहा, "हम आपके साथ हैं, ईरानी लोगों, जिनका सम्मान करते हैं। आपकी रोशनी इस अंधकार को मिटा देगी।" नेतन्याहू ने महिलाओं, जीवन और आज़ादी का जिक्र करते हुए कहा कि अब वक्त है ईरान के गौरवशाली लोग अपने अधिकारों के लिए खड़े हों।

ईरान के सर्वोच्च नेता की कड़ी प्रतिक्रिया (Khamenei response to Israel)

वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को स्पष्ट किया कि देश के सशस्त्र बल पूरी तैयारी के साथ इज़राइल के खिलाफ खड़े हैं। उन्होंने कहा, "ज़ायोनी शासन ने एक बड़ी गलती की है, जिसका हम जवाब ताकत से देंगे। हमारे शहीदों के खून का बदला लिए बिना नहीं रहेंगे।" खामेनेई ने जोर दिया कि ईरान इज़राइल को कोई दया नहीं दिखाएगा।

खामेनेई का सैन्य प्रतिबद्धता और जनता का समर्थन

खामेनेई ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में कहा कि देश के अधिकारी और जनता सशस्त्र बलों के साथ पूरी तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा, "हम ज़ायोनी शासन को भारी नुकसान पहुंचाएंगे और विजय प्राप्त करेंगे। ईरानी लोग हमारे साथ हैं।" उन्होंने अपने समर्थकों को आश्वस्त किया कि इस संघर्ष में हर संभव प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Israel-Iran War: इज़राइल-ईरान तनाव पर भारत एक्टिव मोड में , MEA दोनों देशों से ऐसे कर रहा संवाद