
अमेरिकी में सिख छात्रों को एक बड़ी राहत मिली। अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने सिख छात्रों को कैंपस में कृपाण धारण करने की अनुमति प्रदान की है। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना, शार्लोट ने अपनी 'वेपन्स ऑन कैंपस' नीति में बदलाव करते हुए सिख छात्रों को कैंपस में कृपाण धारण करने की मंजूरी दे दी है। दो माह पहले विश्वविद्यालय कैम्पस में एक सिख छात्र को कृपाण धारण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद विश्वविद्यालय ने यह पहल की है। संशोधित नीति के अनुसार ब्लेड की लंबाई तीन इंच से कम होने पर विश्वविद्यालय परिसर में कृपाण धारण करने की इजाजत होगी।
यूनिवर्सिटी ने मदद करने के लिए सिख नेताओं को कहा, धन्यवाद
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के एक जारी बयान के अनुसार, अपनी नीति में संशोधन में मदद करने को द सिख कोएलिशन और ग्लोबल सिख काउंसिल - सहित अन्य सिख नेताओं का धन्यवाद दिया।
फैसला तत्काल प्रभाव से लागू
विश्वविद्यालय के चांसलर शेरोन एल गैबर और मुख्य विविधता अधिकारी ब्रैंडन एल वोल्फ द्वारा हस्ताक्षरित बयान में कहा गया है, हम इस घटना को अपने समुदाय के लिए सीखने और विकास के अवसर के रूप में उपयोग करना जारी रखेंगे। कृपाण धारण करने पर छात्र को गिरफ्तार करने पर माफी मांगने वाले विश्वविद्यालय ने कहा कि, फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया।
कृपाण हटाने से मना करने पर लगाई हथकड़ी
यह मामला सबसे पहले तब सामने आया, जब छात्र ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया और कहा कि, पुलिस ने कृपाण हटाने से मना करने पर उसे हथकड़ी लगाई।
सिखों के लिए पांच जरूरी वस्तुएं
गौरतलब है कि अमृतधारी सिखों को केश (बिना कटे बाल), कड़ा (स्टील का कंगन), कांगा (छोटी कंघी), कचेरा (अंडरशॉर्ट्स) और कृपाण (चाकू या तलवार जैसा) रखना जरूरी होता है।
Updated on:
20 Nov 2022 01:24 pm
Published on:
20 Nov 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
