scriptNew York Big relief Sikh students allowed to wear kirpan on campus of University of North Carolina | अमेरिका में सिख छात्रों को बड़ी राहत, इस यूनिवर्सिटी ने कृपाण धारण करने की दी मंजूरी | Patrika News

अमेरिका में सिख छात्रों को बड़ी राहत, इस यूनिवर्सिटी ने कृपाण धारण करने की दी मंजूरी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2022 01:24:28 pm

अमेरिकी में सिख छात्रों को एक बड़ी राहत मिली। अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने सिख छात्रों को कैंपस में कृपाण धारण करने की अनुमति प्रदान की है।

kirpan.jpg
अमेरिकी में सिख छात्रों को एक बड़ी राहत मिली। अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने सिख छात्रों को कैंपस में कृपाण धारण करने की अनुमति प्रदान की है। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना, शार्लोट ने अपनी 'वेपन्स ऑन कैंपस' नीति में बदलाव करते हुए सिख छात्रों को कैंपस में कृपाण धारण करने की मंजूरी दे दी है। दो माह पहले विश्वविद्यालय कैम्पस में एक सिख छात्र को कृपाण धारण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद विश्वविद्यालय ने यह पहल की है। संशोधित नीति के अनुसार ब्लेड की लंबाई तीन इंच से कम होने पर विश्वविद्यालय परिसर में कृपाण धारण करने की इजाजत होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.