
ICC Champions Trophy
Pakistan Viral Video: कराची में पाकिस्तान एयरफोर्स शो (Pakistan Airforce show) में सरों पर विमान गड़गड़ाने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डर गए (fear reaction) और इसका वीडियो वायरल ( viral video)हो गया। पाकिस्तान वायु सेना ने एयर शो के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत की। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले ने आईसीसी कार्यक्रम की मेजबानी के लिए पाकिस्तान के 29 साल लंबे इंतजार को आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया। पाकिस्तान वायु सेना ने एक एयर शो का आयोजन किया, जो प्रतिष्ठित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत का प्रतीक था।
जब विल यंग और डेवोन कॉनवे की न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी बीच में कार्यभार संभालने के लिए तैयार थी, उस समय विमान उनके सिर के ऊपर से उड़ रहे थे। एयर शो शुरू होते ही कुछ खिलाड़ी डरे हुए भी नजर आए। सामरिक नजरिये से यह शो इसलिए अहम है कि पाकिस्तान भारत का पड़ोसी देश है और वह इस मैच के बहाने अपनी वायुसेना की शक्ति भी दिखाना चाहता है।
पाकिस्तान एयरफोर्स ने अपने शो के दौरान न केवल शानदार एरोबेटिक्स का प्रदर्शन किया, बल्कि यह शो इतना जबरदस्त था कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी इसकी तेज ध्वनि और प्रभाव से डरे हुए नजर आए। शो के दौरान, जब विमान तेजी से और उच्च गति से उड़े, तो न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी, विशेष रूप से सलामी बल्लेबाज विल यंग और डेवोन कॉनवे, हड़बड़ी में दिखे। वे कुछ समय के लिए खड़े होकर विमानों के ऊपर से उड़ने की आवाज़ सुनते रहे, जिससे उनकी घबराहट साफ तौर पर दिखाई दी।
इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह संदेश गया कि पाकिस्तान एयरफोर्स का यह शो कितना जबरदस्त था और उसकी आवाज़ कितनी जबरदस्त थी कि कुछ खिलाड़ी आश्चर्यचकित रहे गए। हालांकि, इस शो के कारण होने वाली घबराहट एक मजेदार और चुटकुले के रूप में देखी गई, लेकिन पाकिस्तारन यह दिखाने में सफल रहा कि पाकिस्तान एयरफोर्स के पास वह ताकत और प्रभाव है, जिससे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी भी प्रभावित हो सकते हैं।
Updated on:
19 Feb 2025 06:17 pm
Published on:
19 Feb 2025 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
