10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान को इस देश ने खतरनाक सूची में किया था शामिल,अब इस वजह से हटाया

World News in Hindi : नॉर्वे ( Norway) ने पाकिस्तान ( Pakistan) को राष्ट्रीय खतरा आकलन सूची ( National Threat Assessment List) से हटा दिया है। नॉर्वे पुलिस सुरक्षा सेवा ( Norway Police Security Service) की ताजा रिपोर्ट ( Fresh Report) में यह जानकारी दी गई है।

2 min read
Google source verification
norway.jpg

International News in Hindi : नॉर्वे ने पाकिस्तान को राष्ट्रीय खतरा आकलन सूची से हटा दिया है। यह घोषणा नॉर्वे पुलिस सुरक्षा सेवा ( NPSS) की नवीनतम रिपोर्ट में की गई है।

Norway News in Hindi : यह रिपोर्ट नॉर्वे की स्थानीय खुफिया और सुरक्षा सेवा की ओर से जारी की गई है, पाकिस्तान और कुछ अन्य देश पिछले कई वर्षों से इस सूची में शामिल हैं। इस सूची में पाकिस्तान का नाम होने से पाकिस्तानी छात्रों और शोधकर्ताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

Patkistan News in Hindi : जानकारी के अनुसार यह निर्णय नॉर्वे सरकार की ओर से पाकिस्तान को सूची में लाने वाली "अस्तित्वहीन" परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। राजनयिक सूत्रों कदी मानें तो पाकिस्तान के राजनयिक प्रयासों ने नॉर्वेजियन अधिकारियों को सुरक्षा चिंता वाले देशों की सूची से पाकिस्तान का नाम बाहर करने के लिए राजी कर लिया।

NTA List of Norway : जानकारी के मुताबिक अन्य देशों के बीच, पाकिस्तान को वर्षों से नॉर्वे के राष्ट्रीय खतरा मूल्यांकन में सूचीबद्ध किया गया था, जिससे पाकिस्तान के छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए जटिलताएँ पैदा हो रही थीं, जिन्हें अपने देश को सूची में शामिल करने के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ा।

FO of Pakistan : सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की कूटनीतिक पहल के कारण उसे सूची से हटा दिया गया। सूत्रों ने बताया कि विदेश कार्यालय (FO ) ने विदेश मंत्री सीनेटर मुहम्मद इस्हाक डार को विकास पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की है।

...

यह भी पढ़ें:

COUNTER : ईरान की इजराइल को चेतावनी - मुंहतोड़ जवाब मिलेगा,समय और तरीका हम तय करेंगे

Israeal Hamas War : डब्ल्यूएचओ की चेतावनी-बंद करो ये हमले, नेतन्याहू बोले-बंधकों की रिहाई तक युद्ध जारी रहेगा

World Tour Joy : पोते के साथ दुनिया की सैर पर निकलीं 94 साल की दादी 'जॉय', भारत की यह जगह देखना चाहती हैं