
Israel Hamas War News
Israel Hamas War : डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनोम ने कहा है कि युदध में मासूम बच्चों को मारना अमानवीयता है। गाजा में बच्चों की मौत पूरी मानवता पर एक धब्बा है। वर्तमान और भावी पीढ़ियों पर ये हमले बंद होने चाहिए।
World News in Hindi : गाजा पर 7 अक्टूबर से शुरू हुआ इजरायली हमला 6 महीने बाद भी जारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने एक बयान में कहा है कि गाजा के बच्चों की चोटें और मौतें मानवता पर एक दाग बनी रहेंगी और वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों पर ये हमले बंद होने चाहिए।
International News In Hindi : टेड्रोस एडनोम ने कहा कि बुनियादी जरूरतों, भोजन, ईंधन और स्वास्थ्य देखभाल से इनकार अमानवीय और असहनीय है। मीडिया के मुताबिक गाजा पर इजरायली हमलों में अब तक 33 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 13 हजार से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं। लगातार युद्धग्रस्त फिलिस्तीन में 10 करोड़ लोग अकाल का सामना कर रहे हैं।
War News In Hindi : फिलिस्तीन का सबसे बड़ा गाजा का अल-शफा अस्पताल मुर्दाघर बन गया है, जो अब शवों को संभालने में सक्षम नहीं है, दफनाए गए शवों के कुछ अंग जमीन से बाहर हैं और कुछ शव आसमान के नीचे खुले में पड़े हैं और उन्हें दफनाने वाला कोई नहीं है।
....
यह भी पढ़ें:
Published on:
08 Apr 2024 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
