
Online scammer
Online Scammers : ब्रिटेन की एक दूरसंचार कंपनी ने ऑनलाइन धोखेबाजों को लंबी बातचीत में उलझाए रखने के लिए डेजी नाम की एआई-संचालित ‘दादी’ लॉन्च (AI generated Dadi) की है। कंपनी का कहना है कि इससे धोखेबाजों का समय बर्बाद होगा और लोगों को धोखाधड़ी (Online Fraud) से बचाया जा सकेगा। डेजी एआई चैटबॉट (Daizy AI Chatboat) है जिसे धोखेबाजों को लंबे समय तक फोन पर बांधे रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश कंपनी ओ2 (British Company O2 made Daizy) की रचना डेजी साधारण चैटबॉट नहीं है। वह अत्यधिक उन्नत एआई है जिसे रियल टाइम में इंसान की तरह बातचीत करने के लिए डिजाइन किया गया। वह सुनती है और जवाब देती है। इससे स्कैमर्स (Online Scammers) को लगता है कि वे किसी बुजुर्ग महिला से बात कर रहे हैं। डेजी को ज्यादा विश्वसनीय बनाने के लिए कंपनी ने यूट्यूब के जाने-माने स्कैमबेटर जिम ब्राउनिंग (Jim Browning) का सहयोग लिया। उन्होंने डेजी को प्रभावी रणनीतियों के साथ प्रशिक्षित करने में मदद की।
डेजी कंपनी की ‘स्कैमर्स भगाओ’ मुहिम का हिस्सा है। कंपनी इसे स्कैम कॉल (Scam Call) की बढ़ती बाढ़ से लडऩे के लिए रचनात्मक प्रयास बता रही है। कंपनी ने कहा, डेजी के पास बातचीत के लिए बहुत समय है। धोखेबाज उसके अंतहीन धैर्य का मुकाबला नहीं कर सकते। डेजी सिर्फ धोखेबाजों का समय बर्बाद नहीं करेगी बल्कि उनके खिलाफ लोगों को शिक्षित भी करेगी। उन्हें खतरे से बचने के उपाय बताएगी।
डेजी एक बार में स्कैमर्स को 40 मिनट तक व्यस्त रखती है। उसके पास बातचीत के लिए कई टॉपिक हैं। वह धोखेबाजों से अपने काल्पनिक बुनाई प्रोजेक्ट या नकली पारिवारिक ड्रामा के बारे में बात कर सकती है। उसके पास बीमारियों से बचने के ऐसे नुस्खे भी हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है।
यह भी पढ़ें - Bio Fibre : प्लास्टिक के नुकसान से बचने के लिए खोजा विकल्प, अब पता चला ‘बायो फाइबर’ भी धरती के लिए बेहद खतरनाक
Published on:
18 Nov 2024 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
