29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भारी गोलीबारी के बाद तोरखम बॉर्डर सील

Pakistan-Afghanistan Conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच गर्मागर्मी के चलते दोनों देशों के बीच आज क्रॉस बॉर्डर फायरिंग देखने को मिली। इससे दोनों देशों के बीच टेंशन भी बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Sep 06, 2023

torkham_border_firing.jpg

Torkham border firing

अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) को सत्ता में लौटे हुए 2 साल पूरे हो चुके हैं। 15 अगस्त, 2021 को तालिबान ने अफगानिस्तान में तख्तापलट कर दिया था और देश की सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया। तालिबान के अफगानिस्तान में शासन पर आते ही पूरे देश की व्यवस्था बिगड़ गई। साथ ही अफगानिस्तान के तालिबान की पाकिस्तान (Pakistan) से खटपट भी बढ़ गई है। तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में आते ही पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं भी बढ़ गई हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच टेंशन भी चल रही है। आज दोनों देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की घटना देखने को मिली।


तोरखम बॉर्डर पर भारी गोलीबारी

अफगानिस्तान के तालिबान और पाकिस्तान की सिक्योरिटी फोर्सेज़ के बीच आज तोरखम बॉर्डर पर आज भारी गोलीबारी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है।


तोरखम बॉर्डर सील

अफगानिस्तान के तालिबान और पाकिस्तान की सिक्योरिटी फोर्सेज़ के बीच भारी गोलीबारी की वजह से दोनों देशों में टेंशन बढ़ गई है। साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तोरखम बॉर्डर को सील कर दिया गया है। इतना ही नहीं, तोरखम बॉर्डर टर्मिनल को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- PoK में बिगड़े हालात, शिया मुस्लिमों ने की पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बगावत और दी भारत में विलय की धमकी