18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ीं, प्रति लीटर 100-200 नहीं इतने रूपए चुकाने होंगे

पाकिस्तान में एक बार फिर सरकार ने जनता को झटका देते हुए पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ा दी हैं। कितनी हुई पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की नई कीमतें? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Nov 01, 2025

Petrol-Diesel

Petrol-Diesel (Representational Photo)

पाकिस्तान (Pakistan) की कमज़ोर आर्थिक स्थिति जगजाहिर है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में कंगाली काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान पर कर्ज़ बढ़ता जा रहा है और अर्थव्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। साथ ही पाकिस्तान में महंगाई भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश की जनता को भी काफी परेशानी हो रही है। इसी बीच पाकिस्तानी सरकार ने जनता को एक और बड़ा झटका दिया है।

फिर बढ़ी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें

पाकिस्तान में समय-समय पर पेट्रोल-डीज़ल की कीमत (Petrol-Diesel Price) बढ़ती रहती है। नवंबर की शुरुआत में पाकिस्तानी सरकार ने फिर ऐसा ही किया है। 31 अक्टूबर को देर रात पाकिस्तान सरकार ने 1 नवंबर से पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया, जिसकी घोषणा वित्त मंत्रालय ने कर दी।

कितनी बढ़ी कीमतें?

पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल की कीमत 2.43 रूपए/लीटर बढ़ा दी है। वहीं डीज़ल की कीमत में 3.02 रूपए/लीटर का इजाफा किया गया है। ऐसे में पाकिस्तान में अब पेट्रोल की नई कीमत 263.02 रूपए/लीटर से बढ़कर 265.45 रूपए/लीटर हो गई है और डीज़ल की कीमत 275.42 रूपए/लीटर से बढ़कर 278.44 रूपए/लीटर हो गई है।

2 हफ्ते के लिए नई कीमतें

पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को सिर्फ 2 हफ्ते के लिए ही बढ़ाने का फैसला लिया है। 2 हफ्ते बाद फिर से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को पहले जितना कर दिया जाएगा।