5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान की बेशर्मी: मदद के नाम पर श्रीलंका भेजा एक्सपायर सामान, कोलंबो के अधिकारियों में गुस्सा

पाकिस्तान द्वारा श्रीलंका में चक्रवात राहत के लिए भेजी गई सामग्री में एक्सपायर हो चुके और खराब सामान पाया गया है। सोशल मीडिया पर इस सामान की तस्वीरें वायरल हो रही है और यह दावा किया जा रहा है कि इस मामले को लेकर श्रीलंका ने आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Dec 02, 2025

Pakistan sends expired goods to Sri Lanka

पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक्सपायरी डेट का सामान भेजा (फोटो- पाकिस्तान उच्चायोग श्रीलंका एक्स पोस्ट)

श्रीलंका में Cyclone Ditwa ने जान-माल का काफी नुकसान किया है। इसके चलते सैकड़ों मौतें हुई और देश को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इस मुश्किल की घड़ी में दुनियाभर के देश श्रीलंका की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए उसे राहत सामग्री भेज रहे हैं। पाकिस्तान ने भी हाल ही में श्रीलंका की सहायता के लिए खाने-पीने की चीजों और दवाइयों से भरा विमान रवाना किया था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान ने मदद के नाम पर जो सामान श्रीलंका भेजा उसमें कई ऐसी चीजें भी शामिल थी जो खराब हो चुका थी। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के अनुसार, इन सामानों की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी।

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने जताई नाराजगी

पाकिस्तान से जब सहायता का विमान श्रीलंका पहुंचा तो उसमें मौजूद सामानों की जांच की गई। इस दौरान सामने आया कि कई डिब्बों में रखा सामान एक्सपायर हो चुका था या इस्तेमाल के लायक नहीं था। इस बात को लेकर श्रीलंका के आपदा प्रबंधन और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे लेकर अपनी नाराजगी और विरोध इस्लामाबाद को औपचारिक और अनौपचारिक दोनों तरह के राजनयिक माध्यमों से पहुंचा दिया है।

इसने मानवीय सहायता की गंभीरता पर सवाल खड़े किए

ऐसे में जहां एक तरफ हिंद महासागर क्षेत्र में पाकिस्तान अपनी उपस्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, यह घटना उसके लिए काफी शर्मिंदगी का कारण बनी है। श्रीलंका के अधिकारियों ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, पाकिस्तान की भेजे हुए इस सामान ने मानवीय सहायता की गुणवत्ता और गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह बात तब और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब, श्रीलंका अभी भी संकट के बाद उबरने की कोशिश कर रहा है।

पहले भी कर चुका पाकिस्तान ऐसी हरकत

बता दें कि, यह पहली बार नहीं है कि जब पाकिस्तान की आपदा राहत कूटनीति को आलोचना का सामना करना पड़ा है। इससे पहले जब 2015 में नेपाल में भीषण भूकंप आया था उस दौरान पाकिस्तान ने नेपाल को बीफ से बने रेडी टू ईट भोजन के पैकेट भेजे थे। नेपाल एक हिन्दू-बहुसंख्यक देश है, जहां गाय को पवित्र माना जाता है, ऐसे में यहां गोमांस भेजना जनता के भारी गुस्से का कारण बन गया था। पाकिस्तान के इस व्यवहार के लिए उसे सांस्कृतिक असंवेदनशीलता के आरोपों का सामना करना पड़ा।