
Pakistan High Commissioner in Bangladesh Syed Ahmed Maroof
Pakistani high commissioner missing in Bangladesh:पाकिस्तान के बांग्लादेश स्थित उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ (Syed Ahmed Maroof news) का 11 मई को ढाका से अचानक लापता (Pakistani envoy missing) होना एक रहस्य बन गया है। उन्होंने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय(Dhaka Pakistani High Commission) को सूचित किए बिना देश छोड़ दिया, जिससे दोनों देशों के बीच हाल ही में सुधरते संबंधों पर सवालिया निशान लग गया है। न तो बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी थी और न ही पाकिस्तान दूतावास ने कोई स्पष्टीकरण दिया है। राजनयिक प्रोटोकॉल ( Diplomatic protocol violation) के अनुसार, किसी भी राजदूत को मेजबान देश को सूचित करना आवश्यक होता है, लेकिन मारूफ की यह 'गुप्त' विदाई कई सवालों को जन्म देती है। मारूफ के यूं गायब होने से मुहम्मद यूनुस सरकार (Yunus government) हैरान रह गई है।
मारूफ ने 11 मई को ढाका छोड़ा, लेकिन उनकी मंजिल और कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पाकिस्तान दूतावास और बांग्लादेश विदेश मंत्रालय दोनों ही इस बारे में अनजान हैं।
यह घटना राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानी जा रही है।
मारूफ के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में सुधार हुआ था। उन्होंने बांग्लादेश से चावल खरीदने का प्रस्ताव भी रखा था। उनकी अनुपस्थिति से इन प्रयासों पर असर पड़ सकता है।
बांग्लादेश सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और जल्द ही पाकिस्तान से औपचारिक जवाब तलब किया जा सकता है। यह मामला न केवल दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को प्रभावित कर सकता है, बल्कि दक्षिण एशियाई कूटनीतिक हलचल को भी नई दिशा दे सकता है।
बहरहाल सैयद अहमद मारूफ का बिना सूचना के बांग्लादेश छोड़ना एक गंभीर राजनयिक घटना है। इससे दोनों देशों के
संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अधिकारिक जांच और स्पष्टीकरण की आवश्यकता है।
Updated on:
13 May 2025 08:30 pm
Published on:
13 May 2025 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
