
Palestinians protesting against Hamas in Gaza
इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच युद्ध एक बार फिर से शुरू हो गया है और इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) में हमले कर दिए हैं। दोनों पक्षों के बीच कुछ समय के लिए सीज़फायर चला, लेकिन फिर इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इज़रायली सेना न सिर्फ गाज़ा में हवाई हमले कर रही है, बल्कि ज़मीनी हमले भी कर रही है। इससे गाज़ा में तबाही का दौर फिर से शुरू हो गया है। इज़रायली हमलों के फिर से शुरू होने की वजह से गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। इसी वजह से अब गाज़ा में कुछ ऐसा हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ।
हमास के खिलाफ गाज़ा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। मंगलवार को गाज़ा में हमास के खिलाफ 3 जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें हज़ारों फिलिस्तीनियों (Palestinians) ने हिस्सा लिया। यह पहला मौका है जब गाज़ा में हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि गाज़ा में हमास के खिलाफ पहले भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिनके बारे में लोकल और मिडिल ईस्टर्न मीडिया ने कभी रिपोर्टिंग नहीं की।
हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में फिलिस्तीनियों में हमास को आतंकी संगठन बताया। इतना ही नहीं, फिलिस्तीनियों ने हमास से गाज़ा की सत्ता छोड़कर चले जाने की भी मांग उठाई।
इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War), जो 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था, की वजह से फिलिस्तीनी इलाकों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। युद्ध की शुरुआत में जो फिलिस्तीनी हमास का समर्थन कर रहे थे, वो भी अब इस युद्ध से परेशान होकर हमास के खिलाफ हो गए हैं। विरोध प्रदर्शनों के दौरान फिलिस्तीनियों ने "हमास आतंकी है", "हम हमास को उखाड़ फेंकना चाहते हैं", "चले जाओ हमास", "जंग खत्म करो", "फिलिस्तीन में बच्चे जीना चाहते हैं", "हम शांति चाहते हैं" के नारे लगाए और इन स्लोगन्स के पोस्टर्स लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
हमास के आतंकियों ने कई प्रदर्शनकारियों से मारपीट भी की। इन आतंकियों ने विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए, प्रदर्शनकारियों को अलग-थलग करने की कोशिश की।
Updated on:
27 Mar 2025 01:39 pm
Published on:
27 Mar 2025 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
