
RSF fighters (Photo - Washington Post)
सूडान (Sudan) में सेना और अर्धसैनिक बल (पैरामिलिट्री) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ - आरएसएफ (Rapid Support Forces – RSF) के बीच 15 अप्रैल, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। दोनों पक्षों के बीच 2 साल से ज़्यादा समय से चल रही इस जंग का खामियाजा पूरे देश भुगतना पड़ा है। अब तक हज़ारों लोग इस जंग की वजह से मारे गए हैं। इतना ही नहीं, युद्ध की वजह से लाखों लोग अपना घर गंवाकर विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है। करोड़ों लोग खाने के संकट से गुज़र रहे हैं। इतने लंबे समय से चल रही हिंसा अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सूडान में आए दिन ही आरएसएफ, निर्दोष लोगों पर हमले करती है और अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है।
आरएसएफ ने सूडान के उत्तरी दारफुर (North Darfur) राज्य की राजधानी अल फशीर (Al Fashir) में बुधवार को एक विस्थापन शिविर के अंदर बने बाजार पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से चीखपुकार और भगदड़ मच गई। गोलीबारी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आरएसएफ के इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बोलीविया में बस एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौत और 15 घायल
सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी अल फशीर में बुधवार को आरएसएफ के हमले में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
आरएसएफ की तरफ से अब तक इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि उत्तरी दारफुर पर कब्ज़े के लिए आरएसएफ समय-समय पर राजधानी अल फशीर में इस तरह के हमले करता है।
यह भी पढ़ें- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में नहीं मिलेगा विदेशी छात्रों को दाखिला, ट्रंप ने लगाई वीज़ा पर रोक
Published on:
05 Jun 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
