
फिलीपींस में 7.3 तीव्रता और इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का आया भूकंप, कोई हताहत नहीं
फिलीपींस और इंडोनेशिया में आज जबरदस्त भूकम्प आया। भूकम्प झटके से जनता घबरा गई। रियक्टर स्केल पर जिस तीव्रता का भूकम्प दोनों देशों में आया है, वह एक बड़ी घटना की तरफ इशारा कर रही है। पर अभी तक की सूचना में किसी हताहत की खबर नहीं है। फिलीपींस में 7.3 तीव्रता और इंडोनेशिया में आया 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए किए गए। फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में बुधवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने कहा कि, अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप दोपहर 2.06 बजे आया था
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि भूकंप दोपहर 2.06 बजे आया, जो पश्चिमी प्रांत के सारंगानी शहर से लगभग 352 किमी दक्षिण-पूर्व में 64 किमी की गहराई में आया। टेक्टोनिक भूकंप आफ्टरशॉक्स को ट्रिगर करेगा और फिलीपींस के दूसरे सबसे बड़े द्वीप मिंडानाओ में कई क्षेत्रों में क्षति और भूकंप भी महसूस किया जाएगा। प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ अपने स्थान के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती हैं।
इंडोनेशिया में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप
इंडोनेशिया के गोरोंतालो प्रांत में बुधवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौसम ब्यूरो ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरो ने कहा कि भूकंप सुबह 7.34 बजे आया, जिसका केंद्र बोन बोलांगो जिले से 69 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था और समुद्र तल के नीचे 138 किमी की गहराई में था।
इंडोनेशिया में कोई नुकसान या हताहत नहीं
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि, भूकंप से प्रांतों में कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ है। भूकंप के कारण इमारतों या घरों के नष्ट होने या निवासियों के घायल होने की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं है।
Updated on:
18 Jan 2023 06:28 pm
Published on:
18 Jan 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
