
जयपुर, पटना, राजकोट और चंडीगढ़ के लिए नई उड़ानों की मांग(photo-patrika)
Plane crashes in Russia: रूस में एक नागरिक विमान (एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप) क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में प्लेन में सवार सभी 49 लोगों मौत हो गई। विमान में 43 यात्री व 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। अंगारा एयरलाइंस का यह विमान चीनी बॉर्डर के पास टिंडा शहर को ओर जा रहा था। लापता विमान का मलबा भी मिल गया है।
अपनी मंजिल पर पहुंचने से कुछ देर पहले ही विमान लापता हो गया। रूसी आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि विमान अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले रडार से गायब हो गया था। खोज व बचाव अभियान जारी है। रूसी अधिकारियों ने कहा कि यह इलाका मुख्यत: बोरियल वन से घिरा हुआ है। इससे राहत व बचाव कार्य में मुश्किल हो रहा है।
Updated on:
24 Jul 2025 03:17 pm
Published on:
24 Jul 2025 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
