10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीर सावरकर का फ्रांस के मार्सिले से क्या है कनेक्शन? PM Modi ने उन्हें याद करते हुए क्या कहा

PM Modi Recall Veer Savarkar: भारतीय वाणिज्यिक दूतावास के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्सिले के भारत की आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक महत्व का जिक्र करते हुए श्रद्धांजलि दी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Jyoti Sharma

Feb 12, 2025

PM Modi recall Veer Savarkar in Marseille in France

PM Modi recall Veer Savarkar in Marseille (France)

PM Modi Recall Veer Savarkar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस के दौरे पर हैं। फ्रांस के मार्सिले में उन्होंने वहां के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ पहुंचकर भारत के वाणिज्यिक दूतावास का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्सिले के भारत की आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक महत्व का जिक्र करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वीर सावरकर को याद करते हुए उनके वहां से भागने की कोशिश और संकट के समय उनकी मदद करने वाले फ्रांस के नागरिकों को धन्यवाद दिया। लेकिन कई लोगों के मन में चर्चा है कि आखिर मार्सिले (Marseille) में पीएम मोदी के वीर सावरकर का जिक्र करने का क्या मतलब है तो आपको बता दें कि मार्सिले का वीर सावरकर के जीवन से बेहद गहरा नाता जुड़ा हुआ है।

मार्सिले का वीर सावरकर से क्या है कनेक्शन?

बता दें कि फ्रांस (France) का मार्सिले शहर का भारत की आजादी की लड़ाई में एक खास जगह रखता है। मार्शिले ही वो जगह है जहां पर भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर यानी विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) ने ब्रिटिश हिरासत से भागने की कोशिश की थी। दरअसल वीर सावरकर को 1910 में नासिक षडयंत्र केस में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। जब उन्हें इस मामले के लिए जहाज से भारत ले जाया जा रहा था, तब मार्सिले (Veer Savarkar connection to Marseille) के पास ही सावरकर समंदर में कूद गए और जहाज से ही पानी में गोलीबारी करते रहे। इस भीषण गोलीबारी से बचते हुए वीर सावरकर समंदर में तैरते हुए फ्रांस के तट पर पहुंचे थे।

लेकिन ब्रिटेन की पुलिस ने उन्हें मार्सिले में गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस गिरफ्तारी का फ्रांस की सरकार ने विरोध जताया है। तत्कालीन फ्रांसीसी सरकार ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ हेग अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में शिकायत दर्ज की थी। इस तरह वीर सावरकर के जीवन से मार्सिले का नाम हमेशा-हमेशा के लिए जुड़ गया। 

मार्सिले में PM Modi का कार्यक्रम

बता दें कि मार्सिले में पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) परियोजना का भी दौरा करेंगे, जो परमाणु संलयन अनुसंधान में एक अहम अंतर्राष्ट्रीय सहयोग है। इससे पहले मार्सिले में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की। मार्सिले के एक होटल में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- भारतीयों की नौकरी पर खतरा, डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय कर्मचारियों की कटौती का दिया आदेश, मस्क संभालेंगे जिम्मेदारी