5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi US Visit: UN में योग, CEOs से बातचीत, जानें पीएम माेदी के अमरीका दौरे का शेड्यूल और इम्पेक्ट

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (20 जून, 2023) से अमरीका और मिस्त्र के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। आइए जानते हैं क्या है पीएम मोदी का पूरा प्रोग्राम और क्या होगा इस दौरे का असर?

2 min read
Google source verification
pm_modi_us_visit__20_june_2023.jpg

PM Modi US visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (20 जून, 2023) से अमरीका और मिस्त्र के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के विदेश दौरे को लेकर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के दौरे की पूरी जानकार दी। उन्होंने बताया कि अमरीका के राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन (Joe Biden) न के निमंत्रण पर पीएम मोदी 21 से 23 तारीख तक संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करेंगे। आइए जानते हैं क्या है पीएम मोदी का पूरा प्रोग्राम और क्या होगा इस दौरे का असर?


शाम को रोनाल्ड रीगन सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे

अंतिम दिन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकेन संयुक्त रूप से पीएम के सम्मान में एक लंच की मेजबानी करेंगे। इसके बाद मोदी का मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। शाम को रोनाल्ड रीगन सेंटर में एक बड़े कार्यक्रम में वह प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।



द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मजबूत होगा

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी की यह ऐसी यात्रा है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका की वास्तविक और व्यापक गहरी रुचि है। उन्होंने कहा, इस दौरे के बाद द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि रक्षा औद्योगिक सहयोग रोडमैप पीएम मोदी की अमरीकी यात्रा का एक महत्वपूर्ण परिणाम होगा।


24 -25 जून को मिस्र दौरे पर पीएम मोदी

इसके बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अगले दिन मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह ईएल-सिसी से मिलने के लिए काहिरा (मिस्र) जाएंगे, जो उत्तर अफ्रीकी देश की उनकी पहली यात्रा है। राष्ट्रपति सिसी के साथ अपनी बातचीत के अलावा, पीएम मोदी मिस्र सरकार के गणमान्य लोगों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों से मिलेंगे।

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी बोहरा समुदाय द्वारा पुनर्निर्मित 11वीं सदी की अल-हाकिम मस्जिद का दौरा करेंग। प्रधानमंत्री प्रथम विश्व युद्ध में मिस्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हेलियोपोलिस वार सिमेट्री का दौरा भी करेंगे।


पीएम मोदी के अमरीका दौरे से जुड़ी अन्य खबरों के लिए के लिए
क्लिक करें नीचे दिए गए लिंक्स पर-


------------------------------------------------

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले व्हाइट हाउस के बाहर फहराया भारतीय तिरंगा

[typography_font:18pt;" >PM मोदी के अमेरिका दौरे से पहले भारतीयों को सौगात,

ग्रीन कार्ड मिलने में होगी आसानी

PM मोदी के अमेरिका दौरे से पहले पाकिस्तानी एजेंसी
[typography_font:18pt;" >आईएसआई की साजिश का पर्दाफाश

------------------------------------------------