7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G-7 Summit 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्लोबल लीडर्स के साथ गजब की केमेस्ट्री, देखें तस्वीरें  

G-7 Summit 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्लोबल लीडर्स के साथ गजब की केमेस्ट्री, देखें तस्वीरें  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई ग्लोबल लीडर्स से मिले।

3 min read
Google source verification
PM Narendra Modi meeting with global leaders at G-7 Summit 2024

PM Narendra Modi meeting with global leaders at G-7 Summit 2024

G-7 Summit 2024: इटली में G-7 शिखर सम्मेलन खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वापस भारत लौट आए हैं। लेकिन इस शिखर सम्मेलन की बातें और कुछ ऐसे पल कैमरे में कैद हुए हैं जिनके बारे में अब पूरे विश्व में चर्चा हो रही है। हम यहां आपको G-7 शिखर सम्मेलन की कुछ खास तस्वीरें दिखा रहे हैं। इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाइडेन और सुनक समेत ग्लोबल लीडर्स के साथ गजब की केमेस्ट्री दिखाई दे रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। बेहद गर्मजोशी के साथ बाइडेन ने मोदी से हाथ मिलाया और फिर दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि मिलना हमेशा सुखद होता है। अमेरिका और भारत दुनिया की भलाई के लिए हमेशा आगे काम करते रहेंगे।

G-7 ग्रुप के सदस्य देश फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। साथ ही फ्रांस के साथ भारत की द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।

प्रधानमंत्री की सबसे चर्चित मुलाकात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ भी रही। G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान इन दोनों नेताओं के बीच गजब की केमेस्ट्री देखने को मिली। ब्रिटेन PM सुनक के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता भी की।

इस वैश्विक मंच का मुख्य फोकस रूस-यूक्रेन युद्ध समेत मिडिल ईस्ट में छाई अशांति पर भी था। इस बैठक में यूक्रेन को भी शामिल होने का निमंत्रण मिला था। बैठर से इतर पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी मुलाकात की इसके अलावा द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत भी हुई। पीएम मोदी की यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात भी हॉट टॉपिक रही।

ये भी पढ़ें- PM मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की मीटिंग के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड हो रहा #Melodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की। पोप भी पीएम से मिलकर बहुत खुश दिखाई दिए। उन्होंने पीएम मोदी को गले से लगाकर तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी।

इस सम्मेलन का एक और खास बात हुई। दरअसल यहां पर पीएम मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बीच मुलाकात हुई। कनाडा और भारत के बीच संबंध बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच ये तस्वीर अब चारों तरफ चर्चा का विषय बन रही है।

इस G-7 शिखर सम्मेलन में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केमेस्ट्री भी काफी शानदार रही। सोशल मीडिया पर तो #Melodi का ट्रेंड तक जबरदस्त तरीके से चल रहा है। जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से #Melodi के नाम से पोस्ट किया। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिपोस्ट किया और लिखा कि इटली और भारत के ये दोस्ती हमेशा बनी रहे।

ये भी पढ़ें- रूस-युक्रेन युद्ध, मिडिल ईस्ट तनाव…जानिए G7 बैठक में PM मोदी के उठाए कौन-कौन से बड़े मुद्दे?