28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका, आज होगी व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात और हो सकते हैं ये संभावित समझौते

PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का यह अमेरिका दौरा काफी अहम है। आज रात उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 13, 2025

Prime Minister Narendra Modi reaches USA

Prime Minister Narendra Modi reaches USA

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) दो दिवसीय अमेरिका (United States Of America) दौरे पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के न्यौते पर पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे हैं। कुछ घटों पहले पीएम मोदी का विमान अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. (Washington DC) के जॉइंट बेस एंड्रयूज़ (Joint Base Andrews) पर लैंड हुआ, जहाँ उनका शानदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी के सम्मान में रेड कारपेट बिछाया गया और उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' (Guard Of Honour) भी दिया गया।


कड़ाके की सर्दी में भी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया पीएम मोदी का स्वागत

वॉशिंगटन डी.सी.में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद वहाँ मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने बड़ी गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में लिखा और साथ ही तस्वीरें भी शेयर की।


यह भी पढ़ें- पुल से खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, ग्वाटेमाला में 55 लोगों की मौत

आज ट्रंप से होगी मुलाकात

पीएम मोदी वॉशिंगटन डी.सी. के ब्लेयर हाउस (Blair House) में रुके हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति का गेस्ट हाउस है और व्हाइट हाउस (White House) के ठीक सामने है। ब्लेयर हाउस में सिर्फ खास मेहमानों को ही ठहराया जाता है। आज रात को पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी।

इन विषयों पर बातचीत संभव

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच भारत-अमेरिका संबंधों में मज़बूती के लिए कई विषयों पर चर्चा होगी। इनमें रक्षा और ट्रेड सेक्टर में पार्टनरशिप को बढ़ाना, अवैध प्रवासियों का मुद्दा, टैरिफ, ट्रंप को भारत आने का न्यौता देना जैसे विषय शामिल हैं। भारत सेमीकंडक्टर और रक्षा निर्माण के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और निश्चित रूप से अमेरिका का सहयोग भारत की रफ्तार को और बढ़ा सकता है। ऐसे में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच इस विषय पर बातचीत संभव है। पीएम मोदी और ट्रंप एच-1बी वीज़ा और ग्रीन कार्ड पॉलिसी में भारतीयों के लिए कोई राहत के विषय में भी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी और ट्रंप चीन से जुड़े रणनीतिक मुद्दों पर दोनों देशों के रोडमैप पर भी चर्चा करेंगे।


यह भी पढ़ें- इस महामारी ने बरपाया कहर, अंगोला में 114 लोगों की हुई मौत

इन समझौतों पर बन सकती है सहमति

पीएम मोदी और ट्रंप की व्हाइट हाउस में होने वाली मीटिंग के दौरान दोनों देशों के बीच 5 समझौतों पर सहमति बन सकती है। आइए इन पर नज़र डालते हैं।

◙ रक्षा और सैन्य सहयोग

पीएम मोदी और ट्रंप की मीटिंग के दौरान भारत और अमेरिका के बीच अत्याधुनिक रक्षा और सैन्य सहयोग के तहत एडवांस्ड सैन्य तकनीकों के हस्तांतरण पर समझौता संभव है।

◙ क्षेत्रीय सहयोग

पीएम मोदी और ट्रंप इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को लेकर एक नए समझौते पर भी हस्ताक्षर कर सकते हैं। इससे भारत और अमेरिका मिलकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर काम काम करेंगे।

◙ ऊर्जा और हरित तकनीक

भारत, अमेरिका से लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के विषय पर भी समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है।

◙ एआई और साइबर सुरक्षा

दुनियाभर में एआई तेज़ी से विकसित हो रहा है। वहीं साइबर सुरक्षा दुनियाभर में ही एक अहम मुद्दा है। चीन, अक्सर ही भारत और अमेरिका की साइबर सुरक्षा में सेंध लगाने की फिराक में रहता है। ऐसे में पीएम मोदी और ट्रंप डिजिटल तकनीक, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सहयोग बढ़ाने पर भी समझौता कर सकते हैं।

◙ नो टैरिफ पॉलिसी

पीएम मोदी और ट्रंप की मीटिंग के दौरान दोनों देशों के एक-दूसरे पर टैरिफ न लगाते हुए व्यापार को आगे बढ़ाने पर भी समझौता संभव है।

यह भी पढ़ें- 8 महीने से अंतरिक्ष में फंसी Sunita Williams की मार्च में हो सकती है धरती पर वापसी, Elon Musk की कंपनी देगी मिशन को अंजाम