
Indian PM Narendra Modi speaks to Australian PM Anthony Albanese
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) देश की विदेश नीति को काफी गंभीरता से लेते हैं। पीएम मोदी का मानना है कि भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के तहत दूसरे देशों से मज़बूत संबंध होने चाहिए। भारत की विदेश नीति के मामले में पीएम मोदी दूसरे देशों को भी दखलंदाज़ी नहीं करने देते। दूसरे देशों का दौरा करने के अलावा अक्सर ही पीएम मोदी अपने सहयोगी देशों के लीडर्स से फोन पर बात भी करते हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पीएम एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) से फोन पर बात की।
भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों समेत अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज़ से फोन पर हुई बातचीत के बारे में बताया। पीएम मोदी ने लिखा, "अपने दोस्त एंथनी अल्बनीज़ से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय संबंधों में प्रोगेस पर बात की और साथ ही क्वाड समेत बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग का भी जायज़ा लिया।"
Published on:
27 Aug 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
