scriptपीएम मोदी की हुई अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से मुलाकात, दोनों देशों की घनिष्ठ दोस्ती पर की चर्चा | PM Narendra Modi talks to Argentina President Javier Milei at G20 Summit, cherishes close friendship between both countries | Patrika News
विदेश

पीएम मोदी की हुई अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से मुलाकात, दोनों देशों की घनिष्ठ दोस्ती पर की चर्चा

PM Modi At G20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से भी मुलाकात की।

नई दिल्लीNov 20, 2024 / 04:00 pm

Tanay Mishra

Indian PM Narendra Modi with Argentine President Javier Milei

Indian PM Narendra Modi with Argentine President Javier Milei

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ब्राज़ील (Brazil) के रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro) दौरे पर जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल हुए। 18-19 नवंबर को आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में G20 देशों के लीडर्स के साथ कुछ अन्य लीडर्स और अधिकारी भी शामिल हुए। पिछले साल जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में हुआ था और इसी दौरान इस साल होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राज़ील को मिली थी। पीएम मोदी इस सम्मेलन के दौरान कई ग्लोबल लीडर्स से मिले, जिनमें अर्जेंटीना (Argentina) के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई (Javier Milei) भी शामिल हैं।

दोनों देशों की घनिष्ठ दोस्ती पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मिलेई से अहम विषयों पर चर्चा के लिए मीटिंग भी की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा, “अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ बेहतरीन मीटिंग हुई। भारत और अर्जेंटीना के बीच घनिष्ठ दोस्ती है। हमारी रणनीतिक पार्टनरशिप के 5 साल पूरे हो गए हैं, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में काफी मज़बूती आ गई है। हमने ऊर्जा, रक्षा उत्पादन, व्यापार और संस्कृति में संबंध बढ़ाने पर भी बात की।”


यह भी पढ़ें

इस देश में 214 लोगों को मिली फांसी की सज़ा, जानिए उनका अपराध

Hindi News / world / पीएम मोदी की हुई अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से मुलाकात, दोनों देशों की घनिष्ठ दोस्ती पर की चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो