28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्क कार्नी को कनाडा चुनाव में जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, दोनों देशों के संबंधों में सुधार की हो सकती है शुरुआत

Canada Elections: कनाडा चुनाव में मार्क कार्नी को जीत पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 29, 2025

Indian Prime Minister Narendra Modi congratulates Canadian PM Mark Carney

Indian Prime Minister Narendra Modi congratulates Canadian PM Mark Carney. ANI

कनाडा (Canada) में हुए चुनाव में मार्क कार्नी (Mark Carney) की लिबरल पार्टी को जीत मिली है। कनाडाई पीएम कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी ने चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। कुछ महीने पहले ऐसा लग रहा था कि लिबरल पार्टी चुनाव में टिक नहीं पाएगी, लेकिन देश में अचानक हुए राजनीतिक बदलाव का फायदा कार्नी और लिबरल पार्टी को मिला और एक बार फिर लिबरल पार्टी कनाडा में सरकार बनाने के लिए तैयार है और कार्नी फिर से कनाडा के पीएम बनेंगे। उनकी जीत पर दुनियाभर के कई नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं, जिनमें भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल हैं।

दोनों देशों की पार्टनरशिप मज़बूत करने की कही बात

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कार्नी को बधाई देते हुए लिखा, "मार्क कार्नी को कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में चुनाव और लिबरल पार्टी को उनकी जीत पर बधाई। भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं। मैं दोनों देशों की पार्टनरशिप को मज़बूत करने और हमारे लोगों के लिए ज़्यादा से ज़्यादा अवसरों को खोलने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"


यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी के नेता की बेटी की संदिग्ध मौत, समुद्र के पास मिला शव

दोनों देशों के संबंधों में सुधार की हो सकती है शुरुआत

कार्नी के फिर से कनाडा के पीएम बनने से भारत और कनाडा के संबंधों में सुधार की शुरुआत हो सकती है। पूर्व कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने कार्यकाल के दौरान खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या होने पर इसका आरोप भारत सरकार पर लगाते हुए कहा था कि भारत सरकार के आदेश पर खुफिया एजेंसी ने इस काम को अंजाम दिया। हालांकि भारत में इस आरोप को बेबुनियाद बता दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई। लेकिन ट्रूडो के इस्तीफे, कार्नी को पीएम बनाने और चुनाव में कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी को मिली जीत के बाद इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि कई सेक्टर्स में भारत और कनाडा के संबंधों में सुधार हो सकता है।

यह भी पढ़ें-भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह को बड़ा झटका, कनाडा चुनाव में मिली करारी हार

Story Loader