
Rape of female MP
किसी भी देश के सांसदों को काम होता है अपने क्षेत्र और क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देश की संसद में उठाकर उनका निवारण करना। लेकिन जब यही सांसद इन समस्याओं से ग्रस्त हो जाए और संगीन अपराध के शिकार हो जाए तो ये एक बेहद गंभीर मसला हो जाता है। इससे देश की छवि को एक धब्बा लगता है जो कई सालों तक मिटाए नहीं मिटता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला सांसद से रेप हुआ है। सांसद ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और इंस्टाग्राम पर इस मामले का खुलासा किया है।
ये मामला ऑस्ट्रेलिया (Australia) का है। यहां के क्वींसलैंड की एक सांसद ने दावा किया है कि नाइट आउट के दौरान उन्हें नशीला पदार्थ पिला दिया गया। जिसके बाद वो बेहोश हो गईं और फिर उनका रेप किया गया। सांसद ऑस्ट्रेलिया की सरकार में सहायक स्वास्थ्य मंत्री हैं। इनका नाम ब्रिटनी लौगा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई जानकारी में लिखा है कि ये अपराध उनके ही निर्वाचन क्षेत्र येप्पून में हुआ। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद ने कहा कि उन्होंने मेडिकल टेस्ट करवाय़ा। जिसमें उनके शरीर में ऐसे तत्व मिले हैं जिनका सेवन उन्होंने किया ही नहीं था। एक ड्रेिंक में मिलाकर पिलाई गई इस दवा ने उन पर ऐसा असर किया कि वो लगभग बेहोश हो गईं थी। लेकिन जब होश में आईं तो उन्हें अपने साथ कुछ गलत होने का अहसास हुआ। सांसद ने कहा कि ये संगीन अपराध एक महिला सांसद के हुआ है तो आम लोगों के साथ ये अपराध तो कहीं भी और कभी भी हो सकता है।
Updated on:
05 May 2024 05:04 pm
Published on:
05 May 2024 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
