जयपुरPublished: May 29, 2023 11:56:24 am
Tanay Mishra
Erdogan Wins Again: तुर्की में पिछले कुछ समय से चल रही राष्ट्रपति की खोज अब पूरी हो चुकी है। रेसेप तैयप एर्दोगन ने एक बार फिर चुनाव में बाजी मार ली है और अब वह लगातार 11वीं बार तुर्की के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।
तुर्की (Turkey) में पिछले कुछ समय से मची राजनीतिक उथल-पुथल अब थमने वाली है। पिछले कुछ समय से देश में नए राष्ट्रपति की खोज चल रही थी। इसके लिए चुनाव के दो राउंड हुए। पहले राउंड के चुनाव बेनतीजा रहे, लेकिन दूसरे राउंड में इस बात का फैसला हो गया कि तुर्की का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। चुनाव के दूसरे राउंड में जीत के साथ रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) एक बार फिर तुर्की में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के लिए तैयार है।