scriptRecep Tayyip Erdoğan wins Turkey runoff election to become president | तुर्की में एक बार फिर एर्दोगन सरकार, लगातार 11वीं बार बनेंगे राष्ट्रपति | Patrika News

तुर्की में एक बार फिर एर्दोगन सरकार, लगातार 11वीं बार बनेंगे राष्ट्रपति

locationजयपुरPublished: May 29, 2023 11:56:24 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Erdogan Wins Again: तुर्की में पिछले कुछ समय से चल रही राष्ट्रपति की खोज अब पूरी हो चुकी है। रेसेप तैयप एर्दोगन ने एक बार फिर चुनाव में बाजी मार ली है और अब वह लगातार 11वीं बार तुर्की के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।

erdogan_wins.jpg
Recep Tayyip Erdoğan wins Turkey runoff election

तुर्की (Turkey) में पिछले कुछ समय से मची राजनीतिक उथल-पुथल अब थमने वाली है। पिछले कुछ समय से देश में नए राष्ट्रपति की खोज चल रही थी। इसके लिए चुनाव के दो राउंड हुए। पहले राउंड के चुनाव बेनतीजा रहे, लेकिन दूसरे राउंड में इस बात का फैसला हो गया कि तुर्की का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। चुनाव के दूसरे राउंड में जीत के साथ रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) एक बार फिर तुर्की में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के लिए तैयार है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.