
Meeting between Russia and US in Saudi Arabia
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका (United States Of America) और रूस (Russia) के बीच हालात बदले हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) दोस्त रहे हैं। ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद ही यह साफ कर दिया था कि वह पुतिन से मिलना चाहते हैं। पुतिन भी ट्रंप से मिलने की इच्छा जता चुके हैं। इसी बीच मंगलवार को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के रियाद (Riyad) में रूस और अमेरिका के बीच मीटिंग हुई।
रियाद में मंगलवार को रूस और अमेरिका के बीच हुई मीटिंग में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने हिस्सा लिया। रूस की तरफ से इस मीटिंग में क्रेमलिन (Kremlin) के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव (Yuri Ushakov) भी थे, तो वहीं अमेरिका की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज (Mike Waltz) और मिडिल ईस्ट में अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) भी शामिल थे। दोनों देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही सऊदी अरब के प्रतिनिधियों ने भी इस मीटिंग में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया, 12 हज़ार से ज़्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात
रूस और अमेरिका के बीच हुई इस मीटिंग में अहम विषयों पर चर्चा हुई। करीब साढ़े चार घंटे तक यह मीटिंग चली, जिसमें कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। पिछले चार साल में रूस और अमेरिका के संबंध काफी खराब हो गए हैं। ऐसे में इस मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों देशों के संबंधों में सुधार पर काम किया जाए। दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने रूस और अमेरिका के बीच अच्छे संबंधों को ज़रूरी बताया। इसके लिए दोनों पक्ष, एक-दूसरे के हितों का ध्यान रखते हुए, द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने पर सहमति जताई।
दोनों पक्षों में रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को खत्म करने के विषय में भी बात हुई दोनों पक्षों ने इसे ज़रूरी भी बताया। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही ट्रंप ने फोन पर पुतिन से बात की थी और इस दौरान युद्ध को खत्म करने पर जोर दिया था। दोनों ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा भी जताई थी और पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को आने का न्यौता भी दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी 24 फरवरी को दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को 3 साल पूरे हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- भारत के एक और दुश्मन का अंत, मारा गया इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद का साला मौलाना काशिफ अली
Updated on:
19 Feb 2025 01:35 pm
Published on:
19 Feb 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
