
Russian President praises PM Modi
भारत (India) और रूस (Russia) के बीच मज़बूत संबंध किसी से भी छिपे नहीं हैं। दोनों देश लंबे समय से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त और सहयोगी रहे हैं। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में पहले से ज़्यादा मज़बूती आई है। पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी किसी से भी छिपी नहीं है। पीएम मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर हैं। जहाँ भी वह जाते हैं, उनके लिए लोगों का ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिलता है। दुनिया पीएम मोदी की मुरीद है। और इनमें रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का नाम भी शामिल है।
पुतिन ने पीएम मोदी को बताया करीबी दोस्त
हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पुतिन ने पीएम मोदी को अच्छा और करीबी दोस्त बताया। पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनके 'मेक इन इंडिया' (Make In India) कॉन्सेप्ट की भी दिल खोलकर तारीफ की।
'मेक इन इंडिया' ने दी भारतीय अर्थव्यवस्था को नई मज़बूती
मॉस्को में आयोजित इस कार्यक्रम में पुतिन ने रुसी प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स को प्रमोट करते हुए पीएम मोदी द्वारा भारत में शुरू किए गए 'मेक इन इंडिया' कॉन्सेप्ट की दिल खोलकर तारीफ की। पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में 'मेक इन इंडिया' कॉन्सेप्ट की शुरुआत की, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को बेहतरीन परिणाम मिले और इसमें इजाफा भी देखने को मिला। इससे न केवल स्वदेसी प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स को बढ़ावा मिला, बल्कि इनके बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ी।
यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है। कई देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। ऐसे में 'मेक इन इंडिया' की ही तर्ज पर पुतिन भी चाहते हैं कि रूस में रुसी प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए पुतिन पीएम मोदी के कॉन्सेप्ट से बेहद प्रभावित दिखे और अपने देशवासियों को भी भारत की ही तरह देश में बने प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स को बढ़ावा देने के लिए कहा।
Published on:
30 Jun 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
