
Shooting in Denver
अमेरिका (United States of America) में गन वॉयलेंस (बंदूक की वजह से हिंसा) के मामले अक्सर ही देखने को मिलते हैं। आए दिन ही अमेरिका में कहीं न कहीं गोलीबारी की घटनाएं देखने को मिलती हैं। अमेरिका में यह समस्या काफी गंभीर समस्या है। अमेरिका में गन वॉयलेंस की यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। अमेरिका में गन वॉयलेंस के कहर से पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। अब अमेरिका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है। यह मामला कोलोराडो (Colorado) राज्य के डेनवर (Denver) शहर में घटित हुआ है।
पार्टी में हुई गोलीबारी
डेनवर में रविवार को एक घर में हुई पार्टी में कुछ लोग बिना बुलाए ही आ गए। इस वजह से पार्टी में टेंशन बढ़ गई और बहस देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। इसी वजह से गोलीबारी हो गई।
2 की मौत और 4 घायल
डेनवर में हुई इस पार्टी में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।
जांच जारी
इस पूरे मामले की जांच जारी है। इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही किसी आरोपी की पहचान हुई है। हालांकि पुलिस के जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी
गन वॉयलेंस अमेरिका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमेरिका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।
यह भी पढ़ें- चिली के जंगलों में भीषण आग का कहर जारी, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 123
Published on:
06 Feb 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
