
UK Parliament
ब्रिटिश संसद के बाहर गोलीबारी की खबर है। इस गोलीबारी में करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे है। फायरिंग के बाद इमारत को सील कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमला दो तरह किया गया।
एक तरफ लोगों को संसद के गेट के बाहर कार से कुचलने की कोशिश की तो दूसरी ओर गोली चलाकर लोगों को निशाना बनाया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक एक हमलावर ने पुलिसवाले पर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हलावर को गोली मार दी है।
पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है और जब तक वह इसे आतंकी हमला मान रही है।
इस बीच संसद भवन को सील कर दिया गया है और वेस्टमिनस्टर ब्रिज पर भी लोगों और वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस हमला हुआ था, उस समय संसद में 200 सांसद मौजूद थे। अभी तक किसी प्रकार की नुकसान की खबन नहीं है।
Published on:
22 Mar 2017 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
