
Ranil Wickremesinghe (Photo - ANI)
श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) को आज, शुक्रवार, 22 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कोलंबो में आपराधिक जांच विभाग (CID) ने सरकारी धन के गलत इस्तेमाल के आरोप में गिरफ्तार किया। इस मामले से श्रीलंका की राजनीति में हलचल मच गई है, क्योंकि विक्रमसिंघे एक प्रमुख राजनेता रहे हैं, जो 2022 से 2024 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे हैं और 6 बार देश के प्रधानमंत्री भी रहे।
विक्रमसिंघे पर आरोप है कि उन्होंने सितंबर 2023 में राष्ट्रपति रहते हुए अपनी पत्नी के लिए यूके के वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए सरकारी धन का गलत इस्तेमाल किया था।
76 वर्षीय विक्रमसिंघे ने सरकारी धन के गलत इस्तेमाल के आरोप का खंडन किया है और दावा किया कि उनकी पत्नी ने अपनी यात्रा का खर्च खुद ही उठाया था। उन्होंने इस आरोप को राजनीति से प्रेरित बताया। हालांकि जांच समिति ने पाया कि इस यात्रा में नियमों का उल्लंघन हुआ, जिसके आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।
आज सुबह विक्रमसिंघे इस मामले की जांच के सिलसिले में वित्तीय अपराध जांच प्रभाग (FCID) को बयान देने के लिए CID मुख्यालय पहुंचे। पूछताछ के बाद CID ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके इसके बाद उन्हें कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया।
Updated on:
22 Aug 2025 04:32 pm
Published on:
22 Aug 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
