scriptSwaminarayan Temple After another Hindu temple vandalized in Australia Indians are shocked | स्वामीनारायण मंदिर के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, सदमे में हैं भारतीय | Patrika News

स्वामीनारायण मंदिर के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, सदमे में हैं भारतीय

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 05:07:21 pm

बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़—फोड़ की गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, यह काम खालिस्तान समर्थकों का हो सकता है। इस घटना से भारतीय सदमे में हैं।

shiva-vishnu_temple.jpg
स्वामीनारायण मंदिर के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, सदमे में हैं भारतीय
ऑस्ट्रेलिया के एक और हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। इस हमले से भारतीय मूल समुदाय के लोग सदमे में है। मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मिल पार्क में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी समर्थकों के तोड़े जाने के कुछ ही दिनों बाद विक्टोरिया के कैरम डाउन्स में ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर की तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। एक भक्त उषा सेंथिलनाथन ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया, मैं प्रीमियर डैन एंड्रयूज और विक्टोरिया पुलिस से इन गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं जो विक्टोरियाई हिंदू समुदाय को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.